प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक 27.04.2024)
------------
गुमला में झारखण्ड चैंबर की बैठक
--------------------------
गुमला चैंबर के नये कार्यालय का उद्घाटन
----------------------------------
राज्यस्तर पर चैंबर को सक्रिय रखने के साथ ही प्रमंडल स्तर पर व्यापार जगत की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गुमला में जिले के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना। बैठक में गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रामगढ, गोड्डा के भी व्यापारी प्रतिनिधि शामिल थे।
बैठक आरंभ होने से पूर्व चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स के नये कार्यालय का उद्घाटन किया। जिले के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में की जा ही कार्रवाई के लिए उन्होंने गुमला चैंबर के पदाधिकारियों की सराहना की। साथ ही झारखण्ड चैंबर की गतिविधियों में शत प्रतिशत सहभागिता के लिए पदाधिकारियों और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित महेश्वरी का आभार जताया।
गुमला जिले में औद्योगिकीकरण को गति देने के लिए जरूरी औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकता की गुमला चैंबर के मांग पर की गई कार्रवाई से उन्होंने अवगत कराया और कहा कि 100 एकड भूमि के औद्योगिक क्षेत्र की मांग की गई है जहां छोटे छोटे भूखण्ड पर लघु इकाईयां स्थापित हो सकें। संभवतः आम चुनाव के बाद जियाडा द्वारा इसपर पहल की जायेगी। कोविड महामारी के बाद से गुमला शहर में बंद पडे रेलवे टिकट काउंटर को पुनः चालू कराने के प्रयास में मिली सकारात्मक सफलता के लिए गुमला जिले के व्यापारियों ने झारखण्ड चेंबर के प्रति आभार जताया। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अवगत कराया कि डीआरएम ने मई तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। टिकट काउंटर के पुनः शुरू होने से गुमला जिले के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
बैठक के दौरान एमएमसएई की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने के साथ ही राष्ट्रिय बागवानी मिशन की योजनाओं के तहत एग्रो बेस्ड इंडस्टी के प्रोत्साहन हेतु चैंबर अध्यक्ष ने जिले के व्यापारियों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। यह भी कहा कि भवन नियमितीकरण योजना को प्रभावी करने की दिशा में हमारा प्रयास सफल हुआ है। संभवतः जून-जुलाई तक बिल कैबिनेट में आने की संभावना है। चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने जिले के व्यापारियों से आम चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। यह कहा कि व्यापारी बंधु लोकतंत्र के उत्सव को त्यौहार की तरह मनाएं और इसमें अपनी और अपने सहयोगियों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
न्यूनतम मजदूरी दर में की गई बढोत्तरी को अव्यवहारिक बताते हुए व्यापारियों ने कहा कि झारखण्ड में न्यूनतम मजदूरी की तय दर अन्य राज्यों की अपेक्षा में काफी अधिक है। दर की समीक्षा के लिए कमिटी गठन कराने के प्रयास में मिली सफलता के लिए व्यापारियों ने झारखण्ड चैंबर के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया। चैम्बर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने धन्यवाद् ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम के को आर्डिनटर कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया और रोहित पोद्दार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस वर्ष का यह पहला क्षेत्रीय दौरा है। अब लगातार हर जिले में चैम्बर द्वारा क्षेत्रीय दौरा करके क्षेत्र की समस्या ओर समाधान का हरसंभव प्रयास करेगा। साथ ही हर जिले में नये सदस्यों को जोड़कर मजबूती प्रदान की जाएगी।
मौके पर गुमला चैंबर के पदाधिकारियों द्वारा झारखण्ड चैंबर के प्रतिनिधिमंडल का अभिवादन किया गया। मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित महेश्वरी, अमित साहू, प्रीतम गाडिया, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, सुनिल केडिया, प्रवीण लोहिया, साहित्य पवन, नवीन गाडोदिया, संजय अखौरी, विमल फोगला, सुनिल सरावगी, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, अनीश बुधिया, शषांक भारद्वाज, विकास झाझरिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, मनोज मिश्रा, विकास अग्रवाल, राजीव चौधरी, थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष विक्रम खेतावत, गुमला चैंबर के अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पूर्व अध्यक्ष रमेश चीनी, दिनेश अग्रवाल, कन्हैया लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेष सिंह, अभिजीत जयसवाल, मुन्नीलाल साहू, राजेश लोहानी, अजय सिंह, गुरमीत सिंह, रितेष कुमार, मनीष गुप्ता, श्याम गुप्ता, पंकज खंडेलवाल, राहुल केसरी, मुकेश पांडे सहित जिले के कई व्यापारी उपस्थित थे।
-
शैलेश अग्रवाल
सह सचिव
Copyright © 2021-2024 FJCCI