झारखण्ड के पहले एसएमई आईपीओ के प्रति देश-विदेश के निवेशकों के बढ़ते रूझान पर खुशी जताते हुए आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक वेदांत एसेट्स के संचालक ललित त्रिपाठी के साथ हुई। कंपनी द्वारा लाये गये इस आइपीओ की प्रशंसा करते हुए झारखण्ड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने राज्य में आईटी इंडस्ट्री के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की। विदित हो कि वेदांत एसोसियेट्स द्वारा बंबई स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से पेश किये गये एसएमई आईपीओ को निवेशकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 30 सितंबर को खुले इस आईपीओ में रिटेल और संस्थागत निवेशकों ने खुलकर निवेश किया है, परिणामस्वरूप इस आईपीओ को लगभग 42 गुणा ओवर सब्सक्राइव किया गया है। वेदांत एसेट्स के संचालक ललित त्रिपाठी ने अवगत कराया कि इस आइपीओ के लिए भारत के अलावा अबू धाबी, सिंगापुर, स्पेन, बहरीन, सउदी अरब, यूएइ, ओमान एवं करत के निवेशकों ने भी रूचि दिखाई है।
वेदांत एसेट्स द्वारा प्रदेश के एससी-एसटी युवाओं व महिलाओं के आर्थिक विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने झारखण्ड चैंबर की ओर से इस दिशा में कंपनी को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। बैठक के दौरान राज्य में आईटी सेक्टर से जुडे़ उद्योगों की स्थापना पर भी वार्ता की गई। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि आईटी सेक्टर की स्थापना से राज्य में रोजगार के नए अवसर बनेंगे जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। मौके पर उपस्थित आईटी सेक्टर से जुडे गौरव बेगरॉय और आभा बेगरॉय ने इस दिशा में फेडरेशन चैंबर के साथ मिलकर इस प्रयास को गति देने की बात कही।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, सदस्य अर्पित जैन, जसविंदर सिंह, संतोष उरांव, श्रवण कुमार, मनोज मिश्रा, शैलेंद्र सुमन उपस्थित थे।
डॉ0 अभिषेक रामाधीन ज्योति कुमारी
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI