Press Release

Review meeting on preparations for Startup Conclave, scheduled to be held on 06.07.2024

  • 28Jun-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :28/06/2024)*

    स्टार्टअप कॉन्कलेव के तैयारियों की समीक्षा बैठक

    ===================

    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा 6 जुलाई को आहूत किये जानेवाले स्टार्टअप कॉन्कलेव की तैयारियों को लेकर आज चैंबर भवन में स्टार्टअप और एजुकेशन उप समिति की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में उपस्थित एजुकेशन सेक्टर से जुडे शहर के गणमान्य को चैंबर के इस आयोजन से अवगत कराते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्य में उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण राज्य के होनहार विद्यार्थी अन्य राज्यों में चले जाते हैं जिससे राज्य की इकोनॉमी के साथ ही राज्य का टैलेंट भी बाहर चला जाता है। बच्चे बाहर में शिक्षा ग्रहण करते हुए वहीं पर रोजगार भी प्राप्त कर लेते हैं। यदि राज्य में ही उच्च कोटि की शिक्षा और स्वरोजगार की व्यवस्था हो जाय, तब राज्य के होनहार बच्चे राज्य में ही रहेंगे। बैठक में उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए यह जानना चाहा कि कैसे राज्य से शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन को रोका जा सके।

    चर्चाओं के क्रम में यह बातें आई कि स्वरोजगार के लिए युवाओं में उद्यमिता के गुण विकसित करने की आवश्यकता है। इनोवेटिव आयडिया से स्वरोजगार करने के ईच्छुक युवक-युवतियों को उनके पसंद के सेक्टर में प्रोत्साहन देने के लिए चैंबर को सहयोगी भूमिका में पहल पर भी जोर दिया गया। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर अपने क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के सहयोग से सभी प्रमंडलों में स्थानीय कॉलेज से समन्वय बनाकर बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार स्वरोजगार की दिशा में आगे बढने के लिए बिजनेस प्लान बनाने से लेकर फंडिंग तक की व्यवस्था में पहल करेगा।

    कॉन्कलेव में सभी प्रमुख कॉलेजों के स्टार्टअप सेल के विद्यार्थी शामिल हो सकें, इस हेतु एजुकेशन उप समिति के चेयरमेन विकास सिन्हा ने कहा कि कॉन्क्लेव में स्टार्टअप सेल के छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा जहाँ उन्हें निवेशकों, सरकारी अधिकारियों, मार्गदर्शकों और बैंकों से मिलने का अवसर मिलेगा। यह उनके उद्यमशीलता के सपनों को साकार करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।

    राज्य में स्वरोजगार को बढावा देने के चैंबर अध्यक्ष और स्टार्टअप उप समिति के प्रयासों की सराहना की करते हुए सदस्यों ने इसे राज्य के युवाओं के लिए उपयुक्त बताया। इस बात पर भी संतोष जताया गया कि चैंबर के इस प्रयास में राज्य सरकार के आईटी विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी इनावेशन लैब, एमएसएमई विभाग, एचडीएफसी बैंक का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कॉन्कलेव में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में चैंबर के महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष अरूण बुधिया, सदस्य बिनोद बंका, वेद प्रकाश बागला, प्रकाश शाह, विष्वनाथ नरसरिया, स्टार्टअप उप समिति चेयरमेन अमित अग्रवाल, सदस्य प्रखर मिनोचा, अनिकेत कुमार, सौरव कुमार और श्रेया सिंह राजपूत उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    Uploaded Image

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                       प्रवक्ता

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI