Press Release

i) FJCCI President met Hon'ble Finance Minister, GOJ ,ii) Meeting of Motor Parts Sub-Committeeof FJCCI.

  • 30Jun-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक:-30/06/2024)

    =======

    वित्तमंत्री से मुलाकात

    =========

    चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मिलकर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 6 जुलाई को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित स्टार्टअप कांन्क्लेव में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया। युवा उद्यमियों के लिए इस आयोजन को बेहतर बताते हुए माननीय वित्त मंत्री ने चैम्बर के प्रयास की प्रशंसा की।

    आयोजन की तैयारियों को लेकर स्टार्टअप उप समिति के सदस्यों ने आर्यभट्ट सभागार जाकर तैयारियों का भी जायजा लिया। उप समिति चेयरमैन अमित अग्रवाल ने बताया कि आयोजन स्थल पर एक स्टार्टअप  जोन और नेटवर्किंग जोन बनाया जायेगा।

    Uploaded Image

     

    मोटर पार्ट्स उप समिति की बैठक

    =================

    झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मोटर पार्ट्स उप समिति की बैठक अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन हुई। बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर में जिस स्थान पर वाहनों के रख-रखाव एवं मरम्मत की बड़े स्तर पर जरुरत पडती है उस स्थान पर मोटर पार्ट्स के दुकानों एवं गेराज की समुचित जगह की व्यवस्था दी जाय। चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि गाड़ियों के मॉडल्स का आधुनिकीकरण हो रहा है, हर तीन महीने में वाहनों एवं उनके कलपुर्जों की कीमतें बढ़ रही है। सरकार से यह मांग की गई कि इसमें स्थिरता लाना अतिआवश्यक है। यह कहा गया कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों को घटाया जाए ।

    सदस्यों ने यह भी कहा कि सरकार एवं ऑटोमोबाइल व्यवसायियों में एक तालमेल बने जिससे इससे जुडी समस्याओं को व्यवसायी सीधा सरकार से रख सकें। उप समिति चेयरमैन सुशील चौधरी ने कहा कि वाहनों से सम्बंधित व्यवसायी की कुल रकम का लगभग 15 प्रतिशत कीमत उन वाहनों का है जिसका उपयोग आम जनता के लिए किया जाता है। ऐसे में इसमें उपयोग होने वाले कलपुर्जी के बड़े हिस्से पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत रखी गई है। जीएसटी कौंसिल से यह निवेदन किया गया कि सभी मोटर पार्ट्स एवं उसके सामान पर जीएसटी की एक दर रखी जाय जिसकी दर 12 प्रतिशत तथा उससे कम हो। इसके लिए संभवतः HSN Mode की व्यवस्था की जाय | इन सभी मांगों पर सम्बंधित विभाग से पत्राचार करने की सहमती बनायीं गयी ।

    बैठक में चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, उप समिति चेयरमैन सुशील चौधरी, विनोद सोमानी, सदस्य मनोज कुमार बागडिया, नन्द लाल बिश्वास, संतोष पाल उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                    विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                    प्रवक्ता 

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI