प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक: 01/07/2024)
आईटी सचिव से मुलाकात
============
अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमण्डल ने आईटी सचिव विप्रा भाल से मिलकर, उन्हें स्टार्टअप कॉन्क्लेव में शामिल होने का निमंत्रण दिया। राज्य में स्टार्टअप के क्षेत्र में बेहतर इकोसिस्टम स्थापित करने के उद्देश्य से चैंबर द्वारा किये जा रहे इस आयोजन की आईटी सचिव ने सराहना करते हुए कॉन्कलेव में शामिल होने की सहमति दी।
स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने कहा कि कॉन्कलेव में आईटी सचिव की उपस्थिति का लाभ युवा उद्यमियों को मिलेगा। हमारा प्रयास होगा कि कॉन्क्लेव में स्टार्टअप पॉलिसी पर चर्चा करके, पॉलिसी के सुगम क्रियान्वयन की भी पहल हो सके। प्रतिनिधिमण्डल में कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार शामिल थे।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI