Press Release

i) Chamber celebrated the 'International Plastic Bag Free Day' and ii) Selection process of startup companies begins.

  • 03Jul-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :03/07/2024)

    अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया

    =================

    प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सम्बद्द संस्था झारखण्ड डिस्पोजबल एंड पैकिंग मटेरियल एसोसिएशन के द्वारा आज फिरायलाल चौक पर लोगों के बीच पेपर बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री और उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने शामिल होकर संघ के सदस्यों का प्रोत्साहन किया और लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। मौके पर संघ के अध्यक्ष एवं चैम्बर के उप समिति चेयरमैन श्री कुणाल विजयवर्गीय, श्री राजीव थेपड़ा के अलावा एसोसिएशन के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

    Uploaded Image

    -

    स्टार्टअप कंपनियों की चयन प्रक्रिया शुरू

    ===================

    आर्यभट्ट सभागार में होनेवाले स्टार्टअप कॉन्क्लेव की तैयारियों जोरों पर है। स्टार्टअप कंपनियों के स्वागत के लिए एक ओर जहां पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति की तैयारियां की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर कॉन्क्लेव में स्टार्टअप कंपनियों के द्वारा परफॉर्म करने की चयन प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। आज चैंबर भवन में उप समिति की संपन्न हुई बैठक में कुल 20 स्टार्टअप कंपनियों ने भाग लिया जिसमें 5 कंपनियों का चयन किया गया। जिनका चयन किया गया उनमें मुख्यतः क्रियानीति सॉफ्टवेयर, सूरजाबासा, आई सर्विसेस, हेल्प डायबिटिक्स, ओहो लिविंग शामिल हैं। कल शाम को 4 बजे पुनः अन्य कंपनियों का परफॉर्म करने का मौका दिया जायेगा और उनमें से भी कुछ कंपनियों को चयनित किया जायेगा। उप समिति चेयरमेन अमित अग्रवाल ने कहा कि राज्य में कार्यरत सभी स्टार्टअप उद्यमों को कॉन्क्लेव के लिए यथाशीघ्र रजिस्टर्ड करने का आग्रह किया जिससे वे कल होनेवाले चयन प्रक्रिया में भाग ले पायेंगे। रजिस्ट्रेशन www.srijanfjcci.com पर किया जा सकता है।

    स्टार्टअप कंपनियों का चयन चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल के अलावा मनीष पियूष, आदित्य कुमार, शशांक मोदी शामिल थे। आज की बैठक में प्रखर मिनोचा, अभिषेक प्रसाद, रितू राज, तनुश्री, श्रेयासिंह राजपूत उपस्थित थीं।

    Uploaded Image

    Uploaded Image

     

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                     विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                    प्रवक्ता

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI