Press Release

Press conference on "Srijan - Startup Conclve".

  • 04Jul-2024

    प्रेस वार्ता (दिनांक :04/07/2024)*

    सृजन कॉन्क्लेव का आयोजन राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनानेवाला साबित होगा-चैंबर

    =============================

    झारखण्ड में स्टार्टअप के क्षेत्र में बेहतर इकोसिस्टम स्थापित करने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा 6 जुलाई को आर्यभट्ट सभागार में स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से जुडी जानकारियों को साझा करने के लिए आज चैंंबर भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

    चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप्स आर्थिक विकास के इंजन हैं और इन्हें सफल बनाने के लिए समर्थन और संसाधनों को प्रदान करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से चैंबर के नेतृत्व में झारखण्ड में पहली बार इतना भव्य स्टार्टअप समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से निवेशक, स्टार्टअप्स कंपनियों के सफल फाउंडर, बैंकर्स, झारखण्ड के उभरते स्टार्टअप्स, इन्क्यूबेटर्स, झारखण्ड चैंबर के उद्यमी, सरकार के प्रतिनिधि एक साथ जुट रहे हैं। इवेंट की खासीयत यह है कि इसमें हमें सफल स्टार्टअप्स के फाउंडर को सुनने का मौका मिलेगा। हमें सरकार की नीतियों, पॉलिसी की जानकारी मिलेगी और बैंकों के द्वारा सुलभ ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कॉन्क्लेव में एक टॉक शो भी रखा गया है जिसमें कोई भी अपनी परेशानी, सवाल या आवश्यक सहायता से जुडी बिंदुओं पर चर्चा कर सकते हैं। पूरे समारोह का सबसे आकर्षण एक स्टार्टअप पीच कांटेस्ट है, जिसमें चैंबर द्वारा चुने गये 8 स्टार्टअप्स अपने पीच की प्रस्तुति देंगे। चैंबर द्वारा आयोजित इस इवेंट को यहां के उभरते स्टार्टअप्स, बैंकर्स एवं स्पांसर्स जैसे एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रेमसंस ग्रुप, ओसम डेयरी, प्यूरेश डेयरी, मॉल ऑफ रांची का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

    महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि इस कॉन्क्लेव का मकसद झारखण्ड स्टार्टअप पॉलिसी को फिर से धरातल पर लाना और जो स्टार्टअप चुने गये थे उनको फिर से पॉलिसी का लाभ मिल सके, इसका विभाग से सामंजस्य बनाकर प्रयास किया जायेगा। हमारा यह भी प्रयास होगा कि सरकार के द्वारा नये स्टार्टअप्स का चयन भी हो, इसका प्रयास सरकार के सामने रखा जायेगा। स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने कहा कि हमारी स्टार्टअप कमिटी झारखण्ड में एक जीवंत और स्थाई स्टार्टअप्स इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉन्क्लेव में स्टार्टअप के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की प्रस्तुति के लिए स्टॉल्स भी उपलब्ध रहेंगे। इस कॉन्क्लेव में भारतवर्ष के अलग-अलग शहरों से आ रहे स्टार्टअप्स डेलीगेट्स को सुनने का मौका मिलेगा, जिससे उद्यमियों को आपस में नेटवर्किंग मजबूत करने में सहयोग मिलेगा।

    प्रेस वार्ता में चैंबर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, स्टार्टअप कमिटी के मनीष पियूष, आदित्य कुमार, शषांक मोदी, प्रखर मिनोचा, अभिषेक प्रसाद, रितू राज, तनुश्री, श्रेयासिंह राजपूत, माला कुजूर, अनिकेत कुमार, सौरव कुमार, नंदिनी रॉय, राजीव चौधरी उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                       प्रवक्ता

Copyright © 2021-2024 FJCCI