प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :16/07/2024)
स्टार्टअप कॉन्क्लेव की सफलता के लिए टीम के सदस्यों और वालंटियर्स का अभिनंदन
===========
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा हाल ही में संपन्न किये गये सृजन स्टार्टअप कॉन्क्लेव की सफलता को लेकर आज चैंबर भवन में स्टार्टअप कमिटी की टीम में शामिल सदस्यों और वालंटियर्स का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से वोलेटियर्स को प्रशस्ति पत्र और आयोजक टीम में शामिल सदस्यों को शॉल देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
मौके पर विभिन्न कॉलेजेस के स्टार्टअप सेल के विद्यार्थियों ने इस आयोजन का हिस्सा बनने पर खुशी जताई और कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने बताया कि यह जानने का अवसर मिला कि स्टार्टअप क्या है, इसे शुरू करने में क्या चुनौतियां हैं और रोजगार से स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने में सरकार और संगठनों का कितना सहयोग अपेक्षित है। टीम में बीआईटी मेसरा, संत जेवियर कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप्स आर्थिक विकास की इंजन हैं और इन्हें सफल बनाने के लिए समर्थन और संसाधनों को प्रदान करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमने अपना दायित्व समझते हुए इस आयोजन को वृहद् स्वरूप दिया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व सांसद महेश पोद्दार, आईटी सचिव विप्रा भाल के अलावा भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, सलूजा गोल्ड स्टील, प्रेमसंस ग्रुप, ओसम डेयरी, मॉल ऑफ रांची, रांची विश्वविद्यालय का भरपूर सहयोग मिला है। हम इस आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट करते हैं। राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने टीम के सदस्यों से आगे बढ़कर सभी जिलों के चैंबर ऑफ कॉमर्स और प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष से समन्वय बनाकर इस प्रकार का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।
उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कॉन्क्लेव में देश के अलग-अलग शहरों से निवेशक, स्टार्टअप्स कंपनियों के सफल फाउंडर, प्रदेश के उभरते हुए स्टार्टअप्स, इन्क्यूबेटर्स के शामिल होने पर प्रशंसा जताई और उनके प्रति आभार जताया। स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप्स के प्रोत्साहन हेतु हमने माननीय मुख्यमंत्री और आईटी सचिव के समक्ष कुछ मांगें रखी हैं, जिसे पूर्ण कराने के लिए निरंतर विभागीय वार्ता जारी रखी जायेगी। राज्य में उद्यमिता का माहौल विकसित करने के लिए हमारे सुझाव महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम आगे भी इस प्रकार के आयोजन की पहल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव से मोमोवाला स्टार्टअप्स को झारखण्ड एंजेल्स कंपनी की तरफ से 35 लाख रू0 का इन्वेस्टमेंट कंफर्म कर दिया गया है। चेंबर के द्वारा ड्यू डेलिजेंस कराकर इन्वेंस्टमेंट कंफर्म किया जायेगा।
चैंबर भवन में संपन्न हुए कार्यक्रम में सदस्य किशन अग्रवाल के अलावा सम्मानित होनेवाले प्रखर मिनोचा, रितू राज, तनुश्री, श्रेया सिंह राजपूत, सौरव कुमार, अनिकेत कुमार, मयूर कुमार, राजी सिंह, पलक वर्मा, ईषा गुप्ता, अर्पित शर्मा, सिद्दीकी हसन, खुशी भाटिया, तिशा खंडेलवाल, दीपषीखा, अनुरंजना, अनिषा, सृष्टि सोनल, किरण, मितीष कुमार, अनुषा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2025 FJCCI