Press Release

Meeting of i) Industry Sub Committee and ii) Railway Sub Committee

  • 19Jul-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक:19/07/2024)

    उद्योग उप समिति की बैठक

    ==============

    स्टार्टअप कॉन्क्लेव की सफलता को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा जल्द ही राज्यस्तरीय बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की सहमति उद्योग उप समिति की संपन्न हुई बैठक में ली गई। उपाध्यक्ष राहुल साबू ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के उद्देश्य से चैंबर द्वारा वृहद् स्तर पर इसका आयोजन किया जायेगा।

    बैठक के दौरान सीजीटीएमएसई योजना के तहत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में होनेवाली कठिनाईयां पर चर्चा हुई। बताया गया कि सीजीटीएमएसई योजना के तहत ऋण लेने पर इकाइयों को अधिक ब्याज दर पर ऋण की देयता बन जाती है। ब्याज में राहत नहीं देने से एसएमई इकाइयों की कठिनाइयों का समाधान संभव नहीं हो रहा है जिसकी विभागीय समीक्षा आवश्यक है। उप समिति चेयरमेन बिनोद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत बैंकों द्वारा उपयुक्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि इस योजना के तहत एसएमई को ऋण उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकों को क्या दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

    बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, उद्योग उप समिति के चेयरमेन बिनोद अग्रवाल, सदस्य सुरेश अग्रवाल, पुरूषोत्तम कुमार, संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी उपस्थित थे।

    Uploaded Image

     

    रामगढ और हजारीबाग जिले के यात्रियों के लिए चैम्बर ने रेलमंत्री को पत्राचार किया 

    =============================

    हजारीबाग टाउन और रामगढ जिलेवासियों की सुविधा के लिए आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रेलमंत्री को पत्राचार कर नई आरंभ हुई ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (बोकारो) तथा आरंभ होनेवाली ट्रेन पुरी दर्शन नगर (अयोध्या) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को बरकाकाना (रामगढ़), हजारीबाग टाउन होते हुए कोडरमा में मिलाये जाने की मांग की। चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि रामगढ़, हजारीबाग झारखण्ड का एक महत्वपूर्ण शहर है किंतु लंबी दूरी की रेल सुविधा से अभी तक वंचित है। इस महत्वपूर्ण ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर परिचालित करने से हजारीबाग, रामगढ़ की जनता को इसका अत्यधिक लाभ मिलेगा। जिस प्रकार ओड़िसा के गरीब और पिछड़े क्योंझर जिले को नई दिल्ली की ट्रेन मिली, उसी प्रकार झारखंड के अति पिछड़े जिले हजारीबाग, रामगढ़ को भी नई दिल्ली के साथ साथ पुरी, भुवनेश्वर और कानपुर जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी तो पूरे छोटानागपुर प्रमंडल का भला हो जाएगा। 

    चैंबर के रेलवे उप समिति चेयरमेन नवजोत अलंग ने कहा कि जिस प्रकार ओड़िसा के गरीब और पिछड़े क्योंझर जिले को अयोध्या की ट्रेन मिली, उसी प्रकार झारखंड के अति पिछड़े जिले हजारीबाग, रामगढ़ को भी अयोध्या के साथ साथ पुरी, भुवनेश्वर और वाराणसी जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन मिलना आवश्यक है। नई आरंभ होनेवाली ट्रेन पुरी दर्शन नगर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करने से हजारीबाग, रामगढ़ की जनता के लिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर, पुरी में जगन्नाथ स्वामी और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन हेतु सप्ताह में एक दिन ट्रेन की आसान उपलब्धता सुनिश्चित हो पायेगी।

    अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि रांची से बरकाकाना होते हुए कोडरमा की रेल लाइन करोडों रू0 की लागत से बनी जिससे रामगढ और हजारीबाग के लोगों में लंबी दूरी की ट्रेन मिलने की आशा बनी है। जरुरी है कि जिले के यात्रियों की सुविधा हेतु दोनों ही ट्रेन का परिचालन बरकाकाना (रामगढ़), हजारीबाग टाउन होते हुए कोडरमा में मिलाये जाने की पहल की जाय। ऐसा करने से समय-सारणी में भी अधिक बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। मुरी से बोकारो के रास्ते कोडरमा तक की दूरी 179 कि.मी की है और हजारीबाग, बरकाकाना के रास्ते यह दूरी 195 कि.मी की है, स्पष्टतः इस दूरी में मामूली अंतर की आवश्यकता है।

    यात्रियों की सुविधा से जुडे इस मुद्दे पर आज चैंबर भवन में एक बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, चैंबर के रेलवे उप समिति चेयरमेन नवजोत अलंग, जेडआरयूसीसी सदस्य अरूण जोशी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                        प्रवक्ता

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI