प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक:22/07/2024)
चैंबर भवन में बीएसएनएल कैंप का आयोजन
=========
उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु आज चैंबर भवन में बीएसएनएल द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 80 उपभोक्ताओं ने शामिल होकर मोबाइल सिम से जुडी सुविधा का लाभ उठाया। बीएसएनएल के अधिकारियों ने कैंप में उपभोक्ताओं को नया 5जी सिम, सीम अपग्रेडेशन, मोबाइल नंबर पोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई। चैंबर के टेलिकम्यूनिकेशन उप समिति चेयरमेन अनिस सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चैंबर के पहल पर आयोजित कैंप काफी सफल रहा। उपभोक्ताओं ने चैंबर द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा का भरपूर लाभ लिया है। उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए बीएसएनएल के अधिकारियों ने भी आग्रह किया है कि निकट भविष्य में फिर से चैंबर द्वारा इस कैंप के आयोजन की पहल की जाय।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की मांग पर चैंबर द्वारा इस कैंप का आयोजन कराया गया था। कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं की बिल संबंधित शिकायतों का निपटारा भी किया गया। कुछ जगहों पर टॉवर के किराये से जुडे विवाद भी हमारे संज्ञान में आये थे, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि बीएसएनएल की सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है, जिससे उपभोक्ताओं का झुकाव बीएसएनएल के प्रति बढा है। चैंबर भवन में लगाये गये कैंप में उपभोक्ताओं ने बढचढकर हिस्सा लिया, जिससे इस कैंप का उद्देश्य पूरा हुआ।
कैंप में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, टेलिकम्यूनिकेशन उप समिति चेयरमेन अनिस सिंह, सदस्य जसविंदर सिंह, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, विष्णुदेव सिंह, बीएसएनएल के एसडीई मलय पाठक, जय नारायण, राजू, दिनेश, अरशद, असलम, अमजद, जेपी मंडल, अमिषा कुमारी, बिनोद लोवाडा, रंजन कुमार समेत ऑप्टिकल फाइबर और मोबाइल सिम की पूरी टीम उपस्थित थी।
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI