प्रेस विज्ञप्ति (03.08.2024)
==============
आज दिनांक 03 अगस्त को झारखण्ड चैम्बर की आईटी उप समिति की बैठक उप समिति चेयरमैन मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई | बैठक में साइबर क्राइम से जुडी समस्याओं पर चर्चा की गयी कहा गया कि राज्य में हर दिन साइबर ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है, इस पर सरकार को एक ठोस कदम उठाने की जरुरत है, साथ ही विभाग को अवेयरनेस प्रोग्राम कराने की जरूरत है | उप समिति चेयरमैन ने कहा कि जिन भी व्यापारियों को साइबर से जुडी समस्याओं पर कोई भी परेशानी हो वो आईटी उप समिति से संपर्क कर सकते हैं उप समिति चेयरमैन मनोज मिश्रा एवं अल्तमश आलम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया |
आज की बैठक में चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन, उप समिति चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा, अल्तमश आलम उपस्थित थे
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI