Press Release

Meeting of i) Start up Sub-committee and ii) Plastic Product & Recycling Sub-Committee of FJCCI held at Chamber Bhawan.

  • 05Aug-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (05.08.2024)

    स्टार्टअप उप समिति की बैठक

    ===============

    आज  झारखण्ड चैम्बर की स्टार्टअप उप समिति की बैठक चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन हुई | बैठक में विगत 6 जुलाई को हुए सृजन कॉन्क्लेव की चर्चा करते हुए स्टार्टअप उप समिति ने यह निर्णय लिया कि अगले माह  सर्वप्रथम जमशेदपुर उसके उपरांत गिरिडीह एवं धनबाद में कांक्लेव आयोजित किया जायेगा | सिंघभूम  चैम्बर  एवं जमशेदपुर के स्थानीय इन्क्युवेशन सेंटर के साथ मिलकर जमशेदपुर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव कराने की बात पर चर्चा की गयी | कॉन्क्लेव के सफल आयोजन हेतु चैम्बर के क्षेत्रीय उपाध्यक्षों की भूमिका मुख्य होगी | स्टार्टअप कमेटी के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि कॉन्क्लेव में देश के अन्य प्रतिष्ठित मोटिवेशन स्पीकर्स एवं स्टार्टअप क्षेत्र के विशेषज्ञ मार्गदर्शन देने हेतु आमंत्रित किए जाएँगे साथ ही  इस आयोजन में झारखण्ड सरकार की भागदारी लेकर इस आयोजन को वृहद् रूप प्रदान किया जाएगा | 6 जुलाई को संपन्न स्टार्टअप कॉन्क्लेव में झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस आयोजन की काफी प्रशंसा की एवं भविष्य में ऐसे आयोजन में सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया था | उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि कि चैम्बर द्वारा सरकार को दिए प्रस्ताव के क्रियान्वयन की जानकारी ली जाएगी | इस हेतु जल्द ही चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में आईटी सचिव श्रीमती विप्रा भाल जी से पुनः मुलाकात करेगा एवं उनसे स्टार्टअप पॉलिसी के SOP के बारे में वर्तमान स्तिथि की जानकारी लेगी |

    बैठक में अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेश अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य राम बाँगर, उपसमिति के चेयरमैन अमित अग्रवाल, सदस्य रमेश साहू , अमन चौरसिया, अनिकेत कुमार, नंदिनी कुमारी सौरभ कुमार अभिषेक प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

    Uploaded Image

    प्लास्टिक प्रोडक्ट एंड रीसाइक्लिंग उप समिति की बैठक

    ------------------------------------------------

    आज दिनांक 5 अगस्त, 2024 को झारखण्ड चैम्बर की प्लास्टिक प्रोडक्ट एंड रीसाइक्लिंग उप समिति की बैठक उप समिति चेयरमैन कुनाल विजयवर्गीय की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई | बैठक में देवघर में प्लास्टिक पार्क हेतु भूमि आवंटन की तर्ज पर उप समिति के  प्रतिनिधिमंडल द्वारा JUIDCO से मिलकर रांची में भी प्लास्टिक पार्क के लिए भूमि आवंटन हेतु प्रतिवेदन सौंपने की बात कही गयी | उप समिति द्वारा एक बेकरी के दूकान में नगर निगम द्वारा पैकेजिंग  मटेरियल को प्लास्टिक समझ कार्रवाई की सुचना प्राप्त होने पर वहां पहुंचकर नगर निगम के भ्रांतियों को दूर कर समस्या का निवारण किया गया | नो इंट्री के नए नियमों पर प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों पर भी चर्चा की गयी | 

    आज की बैठक में चैम्बर के महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेश अग्रवाल,कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड़, उप समिति चेयरमैन कुनाल विजयवर्गीय, सदस्य संजय सिंह, सुनील गुप्ता उपस्थित थे |

    Uploaded Image

     

    परेश गट्टानी                                                                                             विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                           प्रवक्ता 

     

Copyright © 2021-2025 FJCCI