Press Release

13th Executive Committee Meeting of FJCCI held at Chamber Bhawan.

  • 07Aug-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :07/08/2024)

    कार्यकारिणी समिति की बैठक

    ==============

    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक आज चैंबर भवन में अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान सत्र के अनऑडिटेड बैलेंश शीट को कार्यसमिति द्वारा स्वीकृति देते हुए एकाउंट्स को ऑडिट के लिए भेंजने की स्वीकृति दी गई। ऑडिटेड बैलेंश शीट आने पर पुनः कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जायेगी। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने 21 सितंबर को चैंबर की वार्षिक आमसभा और 22 सितंबर 2024 को चैंबर के सत्र 2024-25 का चुनाव कराने की घोषणा की। पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया और अंचल किंगर को चुनाव पदाधिकारी मनोनित करने के चैंबर अध्यक्ष के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। आमसभा का आयोजन चैंबर भवन में तथा सत्र 2024-25 का चुनाव गुरूनानक स्कूल के हॉल में कराये जाने का निर्णय लिया गया। यह भी कहा गया कि आमसभा में केंद्रीय मंत्री को भी आमंत्रित किया जायेगा, तद्नुसार आमसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा।

    राज्य की विधि व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गई। कहा गया कि डीजीपी के निर्देशों के आलोक में राज्य के सभी जिलों में पुलिस प्रशासन द्वारा संतोषजनक कार्रवाई की जा रही है। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने डीजीपी के साथ ही सभी उच्चाधिकारियों के इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए चैंबर द्वारा समन्वय समिति का गठन किया गया है। जल्द ही इसकी बैठक आयोजित कर, यातायात सुधार के हर बिंदुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जायेगी। चर्चाओं के क्रम में यह बातें सामने आई कि मास्टर प्लान में संशोधन के लिए शहरवासियों द्वारा दिये गये सुझावों को जल्द क्रियान्वित करने की आवश्यकता है। अध्यक्ष किशोर मंत्री ने जल्द ही इस मामले में विभागीय मंत्री से मिलकर, वार्ता के लिए आश्वस्त किया।

    बालू की आपूर्ति नहीं होने के कारण रियल एस्टेट सेक्टर के समक्ष होनेवाली कठिनाई को व्यापारियों ने संज्ञान में लाया। चैंबर अध्यक्ष ने अवगत कराया कि हमने सरकार से आग्रह किया है कि एनजीटी की प्रभावी रोक हटने से पूर्व सभी बालू घाटों की नीलामी अवश्य कर ली जाय ताकि एनजीटी की रोक हटने के बाद बालू की किल्लत समाप्त हो सके। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झारखण्ड में बालू की आवक रोकने पर चिंता जताते हुए चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने इस निर्णय को अव्यवहारिक बताया और कहा कि आलू के लिए ओपन मार्केट होना चाहिए। झारखण्ड से भी बहुतायत मात्रा में सब्जी का निर्यात होता है, पश्चिम बंगाल सरकार को यह जरूर देखना चाहिए। उन्होंने अवगत कराया कि चैंबर द्वारा दोनों ही राज्य के मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री को पत्राचार कर, इस समस्या के समाधान का आग्रह किया गया है।

    लगातार दो वर्ष चैंबर का नेतृत्व करते हुए, व्यापार व उद्योग जगत की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई तथा चैंबर को राज्यस्तरीय स्वरूप देने के निरंतर प्रयासों के लिए पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के प्रयासों की प्रशंसा की। चैंबर अध्यक्ष ने लगातार दो वर्ष मिले सहयोग और समर्थन के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन के साथ ही व्यापार व उद्योग जगत के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। यह कहा कि हम निरंतर ऐसे प्रयासों को करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सह सचिव अमित शर्मा ने अवगत कराया कि चैंबर और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में 8 और 9 अगस्त को दो दिवसीय ट्रेड लाइसेंस/होल्डिंग टैक्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में नया ट्रेड लाइसेंस का आवेदन भी दिया जा सकता है। उन्होंने व्यापारियों से इस कैंप का लाभ लेने की अपील की।

    बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अभिषेक रामाधीन, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राम बांगड, रोहित अग्रवाल, साहित्य पवन, संजय अखौरी, सुनिल केडिया, विमल फोगला, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, ललित केडिया, अंचल किंगर, कुणाल अजमानी, प्रवीण जैन छाबडा, धीरज तनेजा, उप समिति चेयरमेन शशांक भारद्वाज, अमित अग्रवाल, आनंद कोठारी, आनंद जालान, महेंद्र जैन, अनिस सिंह, जसविंदर सिंह, विजयषंकर, डॉ एससी जैन, विवेक अग्रवाल, मुकेश पांडे, संतोष अग्रवाल, कुणाल विजयवर्गीय, प्रकाश अग्रवाल, संजय सिंह, बिनोद अग्रवाल उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                       प्रवक्ता

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI