प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :15/01/2024)
मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
=====================================================
आज चैंबर भवन में मकर संक्रांति पर्व को बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मिलजुलकर प्रदेश को आर्थिक प्रगति की दिशा में अग्रसर बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में करीब 50 से अधिक सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट तिलकुट और घेवर का आंनद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित चैंबर के पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, ललित केडिया, मनोज नरेडी, पवन शर्मा और प्रवीण जैन छाबडा ने संयुक्त रूप से मकर संक्रांति का महत्व बताया और कहा कि यह दिन समाज को प्रकाश और आशा की ओर ले जानेवाला पर्व है। व्यापारी समाज को हर एक नियमित अंतराल पर मिलते जुलते रहना जरूरी है। इससे कई व्यापारिक जटिलताओं का समाधान भी संभव है। यह भी कहा कि अंग्रेजी परंपराएं हमारे समाज में हावी होती जा रही हैं, समय आ गया है कि हम अपने परिवार के बच्चों को अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में बतायें।
मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और महासचिव परेश गट्टानी ने संयुक्त रूप से सभी चैंबर सदस्यों को मकर संक्रांति और लोहडी पर्व की बधाई देते हुए नई उर्जा के साथ चैंबर के कार्यों में गति लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में चैंबर के उपाध्यक्ष राहुल साबू, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, विकास विजयवर्गीय, साहित्य पवन, सुनिल सरावगी, नवजोत अलंग, संजय अखौरी, नवीन अग्रवाल, विमल फोगला, राम बांगड, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, प्लास्टिक डिस्पोजल एसोसियेशन के अध्यक्ष कुणाल विजयवर्गीय, मारवाडी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सदस्य डॉ0 अनल सिन्हा, राजीव सहाय, विकास झाझरिया, संतोष अग्रवाल, संजय सिंह, श्रवण राजगढिया, सुबोध चौधरी, रौनक पोद्दार, पियूष कुमार, सुनिल गुप्ता समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Copyright © 2021-2024 FJCCI