नियोजकों की समस्या पर माननीय मंत्री संग वार्ता
===============================================
झारखण्ड के निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजन उपलब्ध कराने हेतु झारनियोजन पोर्टल पर कामगारों के निबंधन के दौरान होनेवाली कठिनाईयां के निराकरण हेतु आज चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने माननीय श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात की। अवगत कराया कि पोर्टल पर कामगारों के निबंधन के दौरान आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करने की बाध्यता है, जिसे उपलब्ध कराने में कामगार असमर्थ हो रहे हैं। आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के दौरान खतियानी, वंशावली और जमीन के दस्तावेज की मांग किये जाने की नियमित रूप से हमें सूचना प्राप्त हो रही है, जिसे उपलब्ध कराने में कामगार असमर्थ हो रहे हैं। प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हो पाने की स्थिति में निबंधन सबमिट नहीं हो रहा है जिससे नियोजक असमंजस की स्थिति में हैं तथा विभागीय जुर्माना भरने की स्थिति में आ गये हैं।
यह आग्रह किया कि कामगारों के निबंधन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाय और पोर्टल पर निबंधन के दौरान कामगारों के आधार कार्ड या वोटर कार्ड के दस्तावेज को मान्य किया जाय। इससे नियोजकों के साथ ही कामगारों को भी सहूलियत होगी और विभाग का उद्देश्य भी आसानीपूर्वक पूर्ण को सकेगा।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI