कोडरमा जिले के व्यापारियों संग झारखण्ड चैंबर की वार्ता
=====================================================
कोडरमा जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री और उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा शामिल हुए। इस दौरान कोडरमा चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, महासचिव रामरतन महर्षि और अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को चैंबर अध्यक्ष ने फेडरेशन का पिन लगाकर पदग्रहण समारोह की शुरूआत की। अपने संबोधन के दौरान चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने फेडरेशन द्वारा वर्तमान में किये जा रहे प्रयासों से सभा को अवगत कराया और जिले के व्यापारियों से फेडरेशन द्वारा गठित 82 उप समितियों के चेयरमेन से सहयोग लेने की अपील की। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कोडरमा जिले के व्यापारियों को अधिकाधिक संख्या में फेडरेशन चैंबर की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित किया। यह भी कहा कि जिले के व्यापारी जब भी रांची आयें, चैंबर भवन में जरूर आयें। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने झारखण्ड चैंबर के द्वारा की जा रही वर्तमान कार्याें के प्रगति की भी जानकारी दी। यह भी कहा कि भवन नियमितीकरण योजना का प्रारूप तैयार होना, होल्डिंग टैक्स की दरों में संतोषजनक कमी होना और राइस मिलर्स के इंसेंटिव दर में वृद्धि, चैंबर और राज्य सरकार के आपसी समन्वय का ही प्रतिफल है। व्यापार जगत की कुछ अन्य समस्याओं पर हमारे कई अन्य प्रयास पाइपलाइन में हैं।
सभा के दौरान जिले के विकास में बाधक नीतियों से और स्थानीय समस्याओं से व्यापारियों ने चैंबर अध्यक्ष को अवगत कराया जिसपर उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया। कोडरमा चैंबर के महासचिव रामरतन महर्षि ने जिले में ईएसआईसी अस्पताल स्थापित कराने को जरूरी बताया जिसपर चैंबर अध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों से वार्ता की बात कही।
उक्त जानकारी चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने देते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से संभव हो, इस उद्देश्य से फेडरेशन द्वारा राज्यस्तरीय दौरों का आयोजन किया जा रहा है। जल्द ही अन्य जिलों का दौरा करके व्यापारियों की समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
आज की बैठक में कोडरमा चैंबर के कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, सह सचिव प्रदीप हिसारिया, सदस्य अमरजीत सिंह छाबडा, श्यामसुंदर माहेश्वरी, जगदीश लाल अजमानी, संजय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, दीपक सिंघानिया, प्रिंस अग्रवाल, बीके बरनवाल, रमेश कंदोई, कुलदीप साबू, प्रदीप भारद्वाज, हिमांशु केडिया, गौरव महेश्वरी, अमित केडिया, मुकेश प्रसाद के अलावा जिले के सैकडों व्यापारी उपस्थित थे।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI