Press Release

Meeting of FJCCI with Ms. Swati Sandeep, Indian Foreign Service officer, during a part of her Induction Training session in Ranchi.

  • 02Feb-2024

    भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी संग वार्ता

    ========================================

    भारतीय विदेश सेवा के 2023 बैच की अधिकारी सुश्री स्वाति संदीप ने इंडक्शन प्रोग्राम के तहत फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों संग चैंबर भवन में बैठक कर उद्योग, व्यापार, पर्यटन और प्रवासी मामलों पर चर्चा की। सदस्यों द्वारा कहा गया कि भारत में निर्धारित समयावधि में तीव्र गति से 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए माल और सेवाएं दोनों स्तरों पर निर्यात को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस को बढावा देने के लिए नीति, नियामक और परिचालन ढांचे से संबंधित घरेलू और विदेशी बाधाओं को भी व्यवस्थित तरीके से दूर करने की जरूरत है। झारखण्ड चैंबर द्वारा पिछले वर्ष श्रीलंका दौरे की जानकारी देते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने झारखण्ड से विदेशों में व्यापार के अवसर को बढ़ाने के लिए झारखण्ड चैंबर और अन्य देशों के बीच समन्वय बैठकों के आयोजन को भी जरूरी बताया।

     

    महासचिव परेश गट्टानी और कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के उत्पादों और सेवाओं के निर्यात के पर्याप्त अवसर हैं। किंतु राज्य में डीजीएफटी कार्यालय की अनुपलब्धता और निर्यात संवर्धन परिषद् (इपीसी) से अपेक्षित सहयोग की कमी के कारण आयात/निर्यात व्यापार से जुडे स्टेकहोल्डर्स को अपना व्यापार सुचारू रूप से चलाने में कठिनाईयों का सामना करना पडता है। जरूरी है कि रांची में डीजीएफटी कार्यालय की स्थापना की जाय। अंतर्राष्ट्रीय निवेश को बढावा देने के लिए सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने को जरूरी बताया।

     

    भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी सुश्री स्वाति संदीप ने आश्वस्त किया कि झारखण्ड में व्यापार और उद्योग के विकास हेतु चैंबर की ओर से दिये गये सभी सुझावों को मंत्रालय के समक्ष रखा जायेगा। विदित हो कि सुश्री स्वाति चतरा की निवासी हैं। चैंबर भवन में हुई इस बैठक में झारखण्ड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग की प्रशाखा अधिकारी मनीषा कुमारी, कृष्ण कुमार वर्मा, सुश्री स्वाति संदीप के पिता भी उपस्थित थे। बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, उप समिति चेयरमेन नितेश शारडा, विकास झाझरिया, किशन अग्रवाल, मोइन अख्तर उपस्थित थे।

    -

    परेश गट्टानी                                                                                             विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                           प्रवक्ताUploaded Image

Copyright © 2021-2024 FJCCI