1. ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन के अधिकारी संग चैंबर की वार्ता
=====================================
ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन, कोलकाता के सीनियर ट्रेड एडवाइजर अनूप नारायणन ने अपने रांची प्रवास के दौरान आज चैंबर भवन में एक बैठक की। इस दौरान रूंगटा माईंस के हेड कॉरपोरेट अफेयर्स एस.के सेखरदेव, सीनियर जेनरल मैनेजर राणा रणधीर सिंह और चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा उपस्थित थे। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन, कोलकाता के आग्रह पर चैंबर द्वारा इस बैठक का आयोजन कराया गया था।
रेस्पांसिबल माईनिंग, टूरिज्म, हेल्थ, एजुकेशन, टेक्सटाइल, सिल्क, वन उत्पाद, होर्टिकल्चर, फ्लोरिकल्चर, एग्रीकल्चर के क्षेत्र में झारखण्ड और यूके के बीच तकनीक का आदान प्रदान करने के विषय पर बैठक के दौरान चर्चा की गई। चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यूके से कोलकाता आनेवाले प्रतिनिधिमंडल को झारखण्ड के स्टेकहोल्डर्स के साथ भी नियमित संवाद कराया जाना बेहद जरूरी है, इससे व्यापार-उद्योग के क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी। यूके में लगनेवाले एक्जिबीशन में झारखण्ड के व्यापारियों की सहभागिता, निवेश की संभावनाओं पर नियमित रूप से कार्यशाला के आयोजन पर भी वार्ता की गई। झारखण्ड में वर्ष 2020 से बंद पडी माईंस के कारण राज्य की आर्थिक प्रगति में रूकावट पर चैंबर उपाध्यक्ष ने चिंता जताई और कहा कि बंद पडी खदानों को जल्द खोलने की पहल होनी चाहिए। इससे सरकार के राजस्व में वृद्धि के साथ ही रोजगार का अत्यधिक सृजन संभव होगा और उद्यमियों को भी उनकी जरूरत के रॉ मटीरियल की आसान उपलब्धता सुनिश्चित होगी। रूंगटा माईंस के अधिकारियों ने परासी गोल्ड प्रोजेक्ट के जल्द चालू होने की बात कही।
विदित हो कि ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन, कोलकाता के अधिकारी तीन दिवसीय झारखण्ड दौरे पर हैं। स्टील, माईनिंग, मैनुफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग से जुडे उद्यमियों के साथ पुनः एक बैठक चैंबर भवन में 24 फरवरी को आयोजित की जायेगी।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
2. दस दिवसीय ट्रेड फेयर का आयोजन 1 मार्च से
=============================
दस दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन 1 मार्च से मोरहाबादी मैदान में लगाया जायेगा। दस दिनों तक चलनेवाले ट्रेड फेयर के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज चैंबर भवन में चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक भी संपन्न हुई। बैठक में स्टाॅल बुकिंग की समीक्षा की गई। यह भी कहा गया कि फेयर में स्टाॅल लगानेवाले चैंबर सदस्यों को विशेष छूट दी जायेगी। स्टाॅल लगाने के ईच्छुक व्यापारी-उद्यमी ट्रेड फेयर कमिटी से संपर्क कर सकते हैं। फेयर में होम एंड डेकोर, फाइनेंस, फर्नीचर एंड इंटीरियर, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्राॅनिक्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी होगी।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और महासचिव परेश गट्टानी ने संयुक्त रूप से कहा कि अपरिहार्य कारणों से ट्रेड फेयर के आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है। बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, संजय अखौरी, पूर्व महासचिव आरके चौधरी, आनंद कोठारी, जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स से तपन घोष, अमिताभ घोष, विशांत शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI