इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन
============================
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन 1 मार्च से 11 मार्च तक मोरहाबादी मैदान में शुरू हो रहा है। आगंतुकों के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक फेयर खुला रहेगा। फेयर में लगभग 375 स्टॉल्स लगाये जा रहे हैं। फेयर में थाईलैंड, ईरान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, टर्की, घाना, मलेशिया समेत अन्य कुल 12 देश और 20 राज्यों के स्टॉल्स लगाये जा रहे हैं। ट्रेड फेयर की तैयारियों को लेकर आज चैंबर भवन में संपन्न हुई प्रेस वार्ता में जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के चिद्रुप शाह ने बताया कि यह ट्रेड फेयर बीटूसी और बीटूबी के लिए बेहतर मंच है। झारखण्ड चैंबर, बंगाल चैंबर और जीएस मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में पिछले दस वर्षों से लगाये जा रहे ट्रेड फेयर को रांचीवासियों ने खूब सराहा है। शहरवासियों के सामने प्रत्येक वर्ष नई चीजों को लाने की हमारी कोशिश रहती है। टर्की के लैंप, थाईलैंड के एक्सेसरीज, बांग्लादेश की साडी, ईरान की हनी और सैफ्रौन समेत अन्य वस्तुएं इस ट्रेड फेयर के मुख्य आकर्षण हैं। ट्रेड फेयर के माध्यम से हमारा प्रयास है कि प्रत्येक देश की विशेषता को झारखण्डवासियों के सामने आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।
कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने ट्रेड फेयर में सहयोग के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया। अवगत कराया कि ट्रेड फेयर में झारखण्ड सरकार के उद्योग, श्रम और टूरिज्म विभाग द्वारा स्टॉल्स में भरपूर सहयोग देकर, हमारा प्रोत्साहन किया जा रहा है। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि हमारे द्वारा किया जा रहा यह प्रयास केवल ट्रेड फेयर नहीं वरन् राज्य के विकास में गति देने का प्रयास है। अंतर्राष्ट्रीय देश के स्टॉलधारकों के आने से स्थानीय व्यापारियों-उद्यमियों के विचारों का आदान-प्रदान संभव होगा और इससे व्यापार-उद्योग की संभावनाएं बनेंगी। ट्रेड फेयर में प्रत्येक दिन गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया जायेगा। आगंतुकों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था है। ट्रेड फेयर स्थल पर आगंतुकों की सुविधा के लिए फायर फाइटिंग, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम, एंबुलेंस, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
महासचिव परेश गट्टानी ने शुक्रवार से आरंभ हो रहे ट्रेड फेयर में अधिक से अधिक संख्या में शहरवासियों से शामिल होने की अपील की। यह भी कहा कि ट्रेड फेयर में 24 जिलों के व्यापारियों और उद्यमियों की सहभागिता का प्रयास किया जा रहा है जिससे इस ट्रेड फेयर का स्वरूप राज्यस्तरीय हो सके। प्रेस वार्ता में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, ट्रेड फेयर कमिटी के कुणाल विजयवर्गीय, संतोष अग्रवाल के अलावा जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रामगढ़ के उद्योगों की समस्या पर माननीय मंत्री से मुलाकात
===================================
रामगढ़ के रउता में स्थापित उद्योगों की समस्या पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री हफीजुल हसन के साथ मुलाकात कर, मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ के उपायुक्त द्वारा रउता के दो औद्योगिक प्रतिष्ठानों की जमाबंदी को अवैध जमाबंदी करार देते हुए रद्द कर देने और 11 अन्य औद्योगिक इकाईयों की जमाबंदी रद्द करने की कार्रवाई शुरू करने के मामले से अवगत कराया। बताया गया कि वर्तमान में सभी उद्योग चालू स्थिति में है जहां बड़ी संख्या में श्रमिकों के साथ-साथ आपूर्तिकर्ता संलग्न हैं। कंपनियों ने वित्तीय संस्थानों से करोड़ों रू0 ऋण लिया है, सरकार को जीएसटी, बिजली बिल और अन्य शुल्क आदि जैसे करों के रूप में इन उद्योगों से बड़ा राजस्व प्राप्त हो रहा है, ऐसे में इन उद्योगों की जमाबंदी रद्द करने से सरकार को राजस्व की क्षति होने के साथ ही बडी संख्या में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनेगी। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने माननीय मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया।
माननीय मंत्री हफीजुल हसन ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और कहा कि किसी भी स्थिति में औद्योगिक इकाईयों को उजडने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में रामगढ चैंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, उद्यमी अशोक जैन, राधेश्याम अग्रवाल, गोविंद मेवाड, ओमप्रकाश बजाज और पवंजय कुमार शामिल थे।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI