Press Release

i) Meeting of FJCCI with officials of US Consulate General, Kolkata and ii) Buyers at India Internationl Mega Trade Fair.

  • 03Mar-2024

    यूएस कांसुलेट जेनरल (कोलकाता) के अधिकारियों संग झारखण्ड चैंबर की वार्ता

    ===============================================

    यूएस कांसुलेट जेनरल (कोलकाता) के आर्थिक और राजनीतिकी मामलों के वाणिज्य दूत काजी रूम्मन दस्तमीर और राजनीतिक विशेषज्ञ टिंकू रॉय ने झारखण्ड प्रवास के दौरान आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ इंफॉर्मल मुलाकात की। होटल रैडिशन ब्लू में हुई मुलाकात के दौरान झारखण्ड प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास की सभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई और सुझावों का आदान प्रदान किया गया। काजी रूम्मन दस्तमीर ने झारखण्ड में औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए तैयार अनुकूल माहौल और यहां के कुशल श्रमबल की प्रशंसा  की और अर्थव्यवस्था के विकास हेतु जरूरी संभावनाओं की लक्ष्य प्राप्ति के लिए उद्योग जगत को और किन संशाधनों में बेहतरी की आवश्यकता है, पर चैंबर का मंतव्य जाना।

    इंफॉर्मल मीटिंग के दौरान चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने माईनिंग, टेक्सटाइल, सिल्क, वन उत्पाद, होर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में झारखण्ड के बढ़ते कदम पर संतोष जताते हुए कहा कि कुटीर उद्योग से जुडी महिला उद्यमियों को आगे बढाने की दिशा में भी चैंबर निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा वन उत्पाद से निर्मित वस्तुओं को बेहतर मार्केट मिल सके, इस हेतु प्रत्येक जिले में महिला मार्केट की स्थापना की मांग सरकार से की गई है। यदि बेहतर मार्केट उपलब्ध कराने में सहयोग मिले तब कुटीर उद्योग से जुडी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को विश्वस्तरीय मार्केट मिल सकेगा। राज्य से पलायन को रोकने के लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर औद्योगिकीकरण को और अधिक प्रोत्साहन देने की बात कही।

    यूएस कांसुलेट जेनरल (कोलकाता) के अधिकारियों ने राज्य के औद्योगिक विकास के लिए चैंबर के सुझावों को गंभीरता से सुना और उनके स्तर से होनेवाले कार्यों के लिए उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने झारखण्ड चैंबर के पदाधिकारियों को कोलकाता स्थित दूतावास कार्यालय में भी आमंत्रित किया। मुलाकात के दौरान चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सदस्य आनंद कोठारी और प्रमोद चौधरी उपस्थित थे।

    -

    Uploaded Image

     

     

    Uploaded Image

     

    इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदरों की भीड़

    रांचीवासियों की रविवार की छुट्टी ट्रेड फेयर में गुजरा

    झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं जीएस मार्केटिंग ने लगाया ट्रेड फेयर

    ========================================

    रांची: मोरहबादी मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के दूसरे दिन रविवार को लोगों की भीड़ खरीदारी करने के लिए जुटी। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं जीएस मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ट्रेड फेयर में देश और विदेश के व्यापारियों के करीब 375 से अधिक स्टॉल सजाए गए हैं। लोगों का दोपहर से ही आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक आने जाने का सिलसिला चलरा रहा। लोगों ने कई उत्पादों को देखा और खरीदारी की। यहां गर्म कपड़ों का खास कलेक्शन हैं। कश्मीरी साड़ी व शॉल लोगों को खास पसंद आ रहे हैं। 250 से ज्यादा कारीगरों की कलाकृतियां लोगों को लुभा रही हैं।  लोगों को कश्मीरी शॉल व साड़ी खास पसंद आ रही हैं। खासकर महिलाए इन्हें खरीद रही हैं। साड़ी व शॉल पर की गई कलमकारी और कनकरी पेंटिंग आकर्षक हैं। अचार-पापड़ का स्टॉल लगाया है। गुजराती हैंडबैग भी लोगों को पंसद आ रहे हैं। जड़ी-बूटी के स्टॉल पर कई बीमारियों की दवा उपलब्ध हैं। साथ ही बॉडी मसाज से लेकर रसोई घरों में प्रयोग होने वाली सामाग्रियों का भी पूरा कलेक्शन है। इनके अलावा बच्चों के लिए किड्स जोन और फूड जोन बनाए गए हैं। यह मेला 11 मार्च तक चलेगा।

    तीन हजार रूपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार

    वहीं, जीएस मार्केटिंग की ओर से तीन हजार रूपये या इससे अधिक की खरीदारी करने पर उन्हें सुनिश्चित उपहार दिये जा रहे हैं। जीएस मार्केटिंग के स्टॉल पर लोग बिल दिखा कर उपहार प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेड फेयर में लोगों को कई उत्पादों पर ऑफर भी दिये जा रहे हैं।

     झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री और महासचिव परेश गट्टानी ने संयुक्त रूप से कहा कि रविवार के दिन होने से फेयर में लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। लोग अपने परिवार के साथ फेयर देखने पहुंचे और जरूरत के अनुसार खरीदारी की। शाम को टिकट काउंटर पर लंबी लाइन भी देखने को मिली। लोग ट्रेड फेयर की सराहना कर रहे हैं। राज्य के आर्थिक विकास में फेयर अपनी भूमिका निभा रहा है। फेयर को सफल बनाने में चैंबर के उपाध्यक्ष राहुल साबू, आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, संयुक्त सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी समिति के रोहित पोद्दार, राम बांगड, संजय अखौरी, साहित्य पवन, नवीन गाड़ोदिया, कुणाल विजयवर्गीय, मनोज मिश्रा, राजेश चौधरी समेत अन्य लोग लगे हुए हैं। 

    Uploaded Image

     

     

     

    Uploaded Image

     

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                       प्रवक्ता

Copyright © 2021-2024 FJCCI