दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से झारखण्ड चैंबर की वार्ता
===================================
रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर आज रांची रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, डीआरयूसीसी के सदस्य नवजोत अलंग और महेंद्र जैन मुख्य रूप से शामिल हुए। रांची बनारस वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत होने पर चैंबर अध्यक्ष ने महाप्रबंधक और डीआरएम को बधाई देते हुए प्रदेश में यात्री रेल सुविधा में बढोत्तरी के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि झारखण्ड से छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाना आवश्यक है। उचित होगा कि यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया दुर्ग को नागपुर तक विस्तारित करते हुए इसका परिचालन प्रतिदिन किया जाय। साथ ही उन्होंने रांची से रायपुर और रांची से भुवनेश्वर वंदे भारत ट्रेन परिचालित करने की मांग की।
चैंबर के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि नवजोत अलंग ने रांची से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की। यह भी सुझाया कि ट्रेन संख्या 18611/12 रांची बनारस एक्सप्रेस का विस्तार लखनउ तक किया जाना आवश्यक है। इस ट्रेन को लोहरदगा-टोरी लाइन से सप्ताह में तीन दिन परिचालित करने का निर्णय यात्रियों के हित में होगा। ट्रेन को लखनउ तक विस्तारित करने के लिए अलग रैक की भी आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में यात्री रेल सुविधा में बढोत्तरी तथा नई रेल परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए उन्होंने रांची में दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल कार्यालय को स्थापित करने की मांग दोहराई।
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने चैंबर प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों पर सकारात्मक विचार के लिए आश्वस्त किया।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI