Press Release

i) BSNL Camp at Chamber Bhawan and ii) Awareness program held at Chamber Bhawan on occasion of "World Kidney Day".

  • 14Mar-2024

    चैंबर भवन में कैंप के माध्यम से टेलिफोन संबधित शिकायतों का निपटारा

    =====================================

    वर्षों पूर्व बंद कराये गये टेलिफोन कनेक्शन के बकाया विपत्रों के भुगतान हेतु भेंजी जा रही नोटिसों से हो रही समस्या पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के आग्रह पर आज चैंबर भवन में बीएसएनएल द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री महेश पोद्दार बतौर मुख्य अतिथि तथा चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। 

    कैंप में बिल संबंधित शिकायतों में उपभोक्ताओं को मैक्सिमम छूट देते हुए उनके बिल को सेटल किया गया। उपभोक्ताओं के आग्रह पर कुछ टेलिफोन सरेंडर करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। कुछ उपभोक्ता अपना पुराना नंबर फिर से चालू करना चाहते थे। अधिकारियों ने इसकी प्रक्रिया से भी अवगत कराया। सिक्योरिटी डिपोजिट को वापस करने की प्रक्रिया भी कैंप के माध्यम से पूरी की गई। अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ता अपने आवेदन के साथ सिक्योरिटी डिपोजिट की छायाप्रति (यदि हो तो) और जिस एकाउंट में जमा राशि वापस चाहते हैं, उस बैंक एकाउंट के कैंसल चेक लगाकर जमा करा दें। कैंप में मोबाइल सिम को फोर जी में अपग्रेड करने की प्रक्रिया से भी उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया।

    चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और टेलिकम्यूनिकेशन उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह ने संयुक्त रूप से इस कैंप के आयोजन के लिए बीएसएनएल के जीएम उमेश प्रसाद के प्रति आभार जताया और कहा कि कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान संभव हुआ है। कैंप में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, राम बांगड, सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल, मनोज मिश्रा, जसविंदर सिंह, रमन बोरा, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, बीएसएनएल के चीफ एकाउंट ऑफिसर प्रेमेंद्र कुमार अनुपम, विशाल कुमार, जितेंद्र प्रसाद और कैशीयर महादेव कच्छप शामिल थे।

    Uploaded Image

     

     

    विश्व किडनी दिवस पर जागरूकता कार्यशाला

    ==========================

    विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आज चैंबर भवन में भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा जागरूकता कार्यशाला सह पैनल डिस्कशन का आयोजन कर लोगों को किडनी संबंधित जानकारी दी गई। कार्यशाला का आयोजन चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा की देखरेख में आयोजित किया गया था। किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ0 पंकज मिश्रा और डॉ0 सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि किडनी शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह शरीर में मौजूद विशाक्त पदार्थों को फिल्टर करके मूत्र के जरिए बाहर निकलने का काम करती है। उन्होंने बताया कि यदि किडनी सही ढंग से काम न करे, तो इसके कारण शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं और कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। किडनी की बीमारी को इग्नोर करने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं और किडनी फेल भी हो सकती है। 

    इस अवसर पर उपस्थित चैंबर सदस्यों ने विशेषज्ञों से कई प्रश्न भी पूछे जिसका उत्तर देते हुए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हुए भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए आभार जताया। उन्होंने किडनी रोग बीमारी के लक्षण और उसके निराकरण की बात भी पूछी जिसे डॉक्टर्स द्वारा अच्छे ढंग से समझाया गया। 

    पैनल डिस्कशन में पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, राम बांगड, सदस्य प्रकाश हेतमसरिया, जसविंदर सिंह, अनिश सिंह, किशन अग्रवाल, अंकित गाडोदिया, ओमप्रकाश सिंह, सरिता पांडे, शशांक भारद्वाज, सुनिल पोद्दार तथा अस्पताल प्रबंधन से भारती ओझा, आशा सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                     विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                     प्रवक्ता

     

    Uploaded Image

Copyright © 2021-2024 FJCCI