झारखण्ड राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, किसानों के आय में सुधार, कृषि अवसंरचना व्यवसाय एवं लघु कृषि उद्योगों में उद्यमियों एवं ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को आकर्षित करने के लिए कार्यशाला |
चावल मिल, तेल मिल, दाल मिल, मसाला मिल, आटा मिल, पोल्ट्री फीड मिल, पशु चारा मिल सभी मालिकों , खाद्यान्न - सब्जियाँ - फल - लघु वन उपज व्यापारी, उर्वरक निर्माता - थोक विक्रेता - खुदरा विक्रेता - बीज उत्पादक-बीज व्यापारी , प्रगतिशील किसान, डेयरी किसान के लिए सुनहरा अवसर |
माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर भारत सरकार ने झारखण्ड राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, किसानों की आय में सुधार करने, कृषि अवसंरचना व्यवसाय और लघु कृषि उद्योगों में उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सामान्य जाति के लाभार्थियों को 25% सब्सिडी प्रदान की जा रही है और महिलाओं / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 33.5% सब्सिडी प्रदान की जा रही है I इसके अलावा बैंक ब्याज पर 3% की दर से सब्सिडी भी प्रदान की जाती है I 50 मीट्रिक टन क्षमता से 5000 मीट्रिक टन क्षमता तक आधुनिक गोदाम, मिनी ऑयल मिल, मिनी दाल मिल, दूध चिलिंग प्लांट, रेफ्रिजेटेटेड वैन, अनाज सफाई और ग्रेडिंग मशीनरी, सब्जी / फल सफाई और ग्रेडिंग मशीन, पैक हाउस, कोल्ड रूम , सब्जी/फल खुदरा स्टोर के निर्माण व व्यवसाय के लिए इस योजना के तहत सब्सिडी और बैंक ऋण प्रदान किया जाता है।
FJCCI की कृषि बागवानी और कृषि ग्रामीण उद्योग समिति द्वारा झारखण्ड राज्य में कृषि बुनियादी ढांचे, कृषि उद्योग और प्राथमिक कृषि प्रसंस्करण व्यवसाय को बढ़ावा देने और झारखंड की सामाजिक आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के लिए बुधवार 20 मार्च को दोपहर 2 बजे चैंबर भवन , रांची में कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है I
झारखंड भर के सभी इच्छुक उद्यमियों और लाभार्थियों को इस आकर्षक और आवश्यक व्यवसाय को शुरू करने के लिए पूरी जानकारी और प्रक्रियाओं को समझने के लिए कार्यशाला में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
कार्यशाला पंजीकरण शुल्क रु 500.00 है | चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं अहारी उप समिति के चेयरमैन आनंद कोठारी ने संयुक्त रूप से झारखण्ड राज्य के उद्यमियों एवं प्रगतिशील किसानों एवं खाद्यान एवं खाद व्यापारी से यह अपील की है इस योजना का पूर्ण लाभ उठाकर झारखण्ड के सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें |
रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर 12.00 बजे से 2 बजे होगा ।
कार्यशाला स्थान: चैंबर भवन (होटल रेडिसन ब्लू के सामने), चैंबर पथ, रांचीI
कार्यशाला की तिथि : बुधवार 20 मार्च I
समय : दोपहर 2 बजे
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI