प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक:03/04/2024)
कैश सीजर मामलों में व्यापारियों को राहत दिया जाय-चैंबर
===================================
चुनाव के दौरान कैश सीजर मामलों में व्यापारियों को राहत देने के लिए झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार को पत्राचार किया। चैंबर के को-ऑर्डिनेशन विद एडमिनिस्ट्रिेशन उप समिति के चेयरमेन और कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया ने कहा कि चुनाव के दौरान होनेवाली परेशानी को देखते हुए माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गये थे, जिस आलोक में झारखण्ड चैंबर कैश सीजर मामलों में व्यापारी वर्ग को रियायत देने की मांग करता है और आग्रह करता है कि कैश की बरामदगी होने पर उचित दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने पर संबंधित लोगों की रकम वापस लौटा दी जाय। यह भी कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कैश सीजर मामले में वीडियोग्राफी भी कराये जाने का प्रावधान है। हमें उम्मीद कि आयोग द्वारा इसका अनुपालन अवश्य किया जा रहा होगा। निर्वाचन आयोग को प्रेषित पत्र के माध्यम से कहा गया कि फिलहाल ईद, सरहुल, श्रीरामनवमी तथा सभी समुदाय में शादी-विवाह का सीजन भी है जिससे लोग पूरे राज्य से अपने जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए निकलते हैं, ऐसे में आवश्यक है कि उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर लोगों को रियायत दी जाय।
चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि दस्तावेज के साथ 2 लाख रू0 तक आपसी लेन-देन करनेवाले व्यापारियों को पूर्व की व्यवस्था में छूट दी गई थी। चुनाव के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इस हेतु निर्वाचन आयोग को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए। चैंबर द्वारा पत्र के माध्यम से यह भी आग्रह किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों से हमें अवगत भी कराया ताकि व्यापारियों व उद्यमियों के बीच आयोग के निर्देष के प्रति जागरूक किया जा सके।
रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में मनमाना वसूली पर कार्रवाई हो-चैंबर
=====================================
रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क के नाम पर नियमित रूप से की जा रही अनियमितताओं की सूचना प्राप्ति पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एयरपोर्ट निदेशक को पत्राचार कर, कार्रवाई की मांग की। चैंबर के सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि प्रबंधन के हस्तक्षेप से स्थितियों में कुछ सुधार हुआ था किंतु फिर से यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें और मनमाना वसूली जैसी खबरें मिल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठकों में भी पार्किंग स्थल पर होनेवाले विवाद के समाधान हेतु निर्देशित किया गया है किंतु अभी भी ठेकेदार/संबंधित एजेंसी द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घटित होना चिंतनीय है तथा इसकी त्वरित समीक्षा आवश्यक है।
यह आग्रह किया गया कि एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा मामले की समीक्षा करते हुए संबंधित ठेकेदार को जरूरी निर्देश दिये जायें ताकि एयरपोर्ट स्थल पर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। यह भी सुझाया गया कि पार्किंग स्थल के पास निर्धारित पार्किंग शुल्क और अवधि का उल्लेख करते हुए साइनेज बोर्ड का अधिष्ठापन किया जाय। इससे यात्रियों से होनेवाली मनमाना वसूली पर नियंत्रण बनाया जा सकेगा।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI