Press Release

Executive Meeting of FJCCI held at Lake View resort, Netarhat.

  • 28Apr-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक 28.04.2024)

    --------------------------

    नेतरहाट में झारखण्ड चैंबर के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

    --------------------------------------------------

    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक नेतरहाट में संपन्न हुई। चैंबर  अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में रांची से 30 सदस्यों के अलावा गुमला, बंशीधर नगरउंटारी, गढ़वा, रामगढ़, गोड्डा जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल हुए। 

    संथाल परगना क्षेत्र में उद्योगों के लिए भूमि की कमी से हो रही समस्या तथा साहेबगंज में खासमहल की समस्या पर बैठक में वार्ता हुई। राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार लोड शेडिंग की बनी हुई समस्या के साथ ही उद्योगों को बैंको से ऋण लेने में होनेवाली कठिनाईयों से भी सदस्यों ने अवगत कराया। राज्यस्तर पर चैंबर की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सभी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष से अपने प्रमंडलों में नियमित रूप से गतिविधियों का आयोजन करने की बात कही। साथ ही सदस्यता संख्या में वुद्धि के लिए कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया।

    बैठक के दौरान यह भी संज्ञान में लाया गया कि चुनाव ड्यूटी के कार्यों में संलग्नता के कारण गुमला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं प्रायः दोपहर में बंद कर दी जाती हैं, जिस कारण व्यापारियों को कठिनाई हो रही है। यदि चुनाव ड्यूटी है तब बैंक द्वारा एक-दो जिम्मेवार कर्मचारियों की बैंक में उपलब्धता रखनी चाहिए ताकि व्यापारियों का लेन-देन कार्य प्रभावित न हो। यह भी बताया गया कि यह समस्या छोटे-छोटे जिलों में अधिक है। व्यापारियों की वास्तविक समस्या को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने इस मामले में डीजीएम से वार्ता के लिए आश्वस्त किया। रामगढ के गोला में औद्योगिक क्षेत्र की मांग पर भी उन्होंने जियाडा से वार्ता की बात कही।

    सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने चैंबर की गतिविधियों से अवगत कराते हुए राज्य के प्रत्येक जिलों में सदस्यता संख्या के विस्तार के प्रयासों में गति लाने के लिए जरूरी प्रयास के लिए मेंबर्स एक्सटेंशन कमिटी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष से करवाई का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने फेडरेशन की गतिविधियों में जिलों के व्यापारियों से सहभागी बनने की अपील की। गुमला शहर के होते विस्तार को देखते हुए व्यापारियों ने शहर में आगजनी जैसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर में अग्निशामक वाहनों की संख्या बढाने की आवश्यकता बताते हुए सिक्कों की कमी से हो रही परेशानी से भी अवगत कराया, जिसपर सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

    न्यूनतम मजदूरी दर में की गई अव्यवहारिक बढोत्तरी के विभागीय निर्णय पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए जिले के व्यापारियों ने झारखण्ड चैंबर के प्रयासों की सराहना की। चैंबर अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा गठित कमिटी के माध्यम से झारखण्ड चैंबर द्वारा प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी दर को व्यवहारिक बनाने का हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने जिले के व्यापारियों से भी अपने सुझाव चैंबर को प्रेषित करने का आग्रह किया।

    नेतरहाट में चैंबर के कार्यकारिणी समिति की बैठक को आयोजित कराने में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया और रोहित पोद्दार ने मुख्य भूमिका निभाई। इस बैठक में व्यापारियों की बडी संख्या में उपस्थिति के लिए उन्होंने संयुक्त रूप से सदस्यों का आभार जताया। यह भी आश्वस्त किया कि चैंबर द्वारा लगातार राज्य के अन्य जिलों में बैठकों का आयोजन किया जायेगा। बैठकों में प्राप्त होनेवाली समस्याओं पर चैंबर द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। 

    रांची से बाहर के जिलों में चैंबर के कार्यसमिति की बैठक के आयोजन को उपयुक्त बताते हुए पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी ने कहा कि चैंबर को ऐसे प्रयास निरंतर करते रहने चाहिए। इससे व्यापारियों का मनोबल बढ़ता है। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सभी व्यापारियों व उद्यमियों से चुनावी महापर्व में बढ चढकर मतदान करने की अपील की। यह कहा कि व्यापारी लोकतंत्र के पर्व को त्यौहार की तरह मनायें।

    बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित महेश्वरी, अमित साहू, प्रीतम गाडिया, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, सुनिल केडिया, प्रवीण लोहिया, नवीन गाडोदिया, संजय अखौरी, विमल फोगला, सुनिल सरावगी, साहित्य पवन, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, उप समिति चेयरमेन शशांक भारद्वाज, अनिश बुधिया, विकास झाझरिया, मनोज मिश्रा, संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी, मुकेश पाण्डेय, रमेश साहू, नवीन जैन, राजीव थेपडा, कुणाल विजयवर्गीय, सुनिल पोद्दार, अजय मंत्री, प्रदीप मंत्री, कन्हैयालाल गुप्ता, हृदयानन्द कमलापुरी, थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष विक्रम खेतावत, गुमला चैंबर के अध्यक्ष दामोदर कसेरा, बंशीधर चैंबर के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर के अलावा अन्य कई व्यापारी उपस्थित थे। बैठक को सफल रूप से व्यवस्थित बनाने में चैम्बर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी और सदस्य अनीश बुधिया का विशेष योगदान रहा।

    -

    शैलेश अग्रवाल

    सह सचिव

    Uploaded Image

     

     

    Uploaded Image

     

     

     

     

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI