Press Release

i) Meeting held with Officials of Indigo Airlines at Chamber Bhawan, ii) Meeting of Capital Market Finance Sub-Committee at Chamber Bhawan and iii) Arrangement of Drinking Water near the entrance of the Chamber Bhawan.

  • 02May-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :02/05/2024)*

    इंडिगो एयरलाइंस के वरीय अधिकारियों संग चैंबर भवन में वार्ता

    ---------------------------------------------

    इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में विस्तार से जुड़े बिंदुओं पर चैंबर भवन में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और एयरलाइंस के वरीय पदाधिकारियों के बीच सकारात्मक बैठक हुई। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने रांची से जयपुर, रांची से बगडोगरा टू गुवाहाटी, रांची से रायपुर, गुवाहाटी, सूरत, बनारस, अमृतसर के अलावा देवघर से बंगलुरू, मुंबई इंडिगो की सीधी फ्लाईट चलाने को जरूरी बताया। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन्होंने रांची से दिल्ली के लिए अर्ली मॉर्निंग डिपार्चर तथा देर रात दिल्ली से रांची फ्लाईट सेवा की उपलब्धता की बात भी कही। कहा कि इससे यात्री एक दिन में ही रांची से दिल्ली आना-जाना कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने इंडिगो की सर्वोत्तम सेवाओं की प्रशंसा की।

    सीविल एवीयेशन उप समिति के चेयरमेन डॉ0 अभिषेक रामाधीन एवं श्रवण राजगढिया ने संयुक्त रूप से हवाई किराये को संतुलित रखने की बात कही। यह कहा कि किराये को लेकर यात्रियों में हमेशा असंमजसता की स्थिति बनी रहती है। यह भी सुझाया कि कारपोरेट पैसेंजर्स जो बिना लगेज के सफर करते हैं उन्हें किराये में छूट देनी चाहिए। साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित पैसेंजर एवं दिव्यांगजनों को भी किराये में रियायत देने की पहल होनी चाहिए।

    सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने इंडिगो के अधिकारियों को अपनी विस्तृत मांग से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइटों में हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने तथा रांची से दुबई, सिंगापुर, बैंकॉक के लिए इंटरनेशनल फ्लाईट स्टॉर्ट करने की बात कही। चर्चाओं के क्रम में सदस्यों ने रांची लखनउ की इंडिगो सेवा के बंद होने से हो रही परेशानी, फेयर प्राइज को कंट्रोल रखने, सावन मेला के समय रांची से बडा एयरक्राफ्ट चलाने तथा रांची एयरपोर्ट पर बैगेज स्क्रीनिंग के लिए इंस्टॉल्ड सिस्टम को जल्द चालू करने की बात कही गई।

    इंडिगो एयरलाइंस के वरीय अधिकारियों ने चैंबर के द्वारा दिये गये सभी सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। सभा का संचालन सह सचिव अमित शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सीविल उप समिति चेयरमेन श्रवण राजगढ़िया ने किया।

    बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अभिषेक रामाधीन, प्रवीण लोहिया, संजय अखौरी, नवजोत अलंग, सदस्य श्रवण राजगढिया, राजीव चौधरी, अमित अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, जेडी लूईस, दिलीप कुमार, संजीव पोद्दार, अंकिता वर्मा, कौशल मिततल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

    -

    शैलेष अग्रवाल                                                                                                     विकास विजयवर्गीय

    सह सचिव                                                                                                                     प्रवक्ता

    Uploaded Image

    कैपिटल मार्केट फाईनेंस उप समिति की बैठक

    ------------------------------------

    झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के कैपिटल मार्केट फाइनेंस उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। बैठक के दौरान इस व्यापार में संलग्न डिस्ट्रीब्यूटर्स को सशक्त बनाने की आवश्यकता महसूस की गई। कहा गया कि म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, इंश्यॉरेंस एजेंट्स, कैपिटल मार्केट के ब्रोकर या सब ब्रोकर के लोगों का एक संगठित एसोसियेशन बनना चाहिए। उप समिति चेयरमेन विकास सहाय ने कहा कि इस कार्य में लगभग 4000 से अधिक लोग जुडे हुए हैं। उन सभी के एक प्लेटफॉर्म पर संगठित होने से व्यापार को मजबूती मिलेगी और निवेशकों को भी लाभ होगा। रांची में सेबी कार्यालय के बंद होने से हो रही कठिनाईयों पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि पूर्व में रांची के कलेक्टोरेट ऑफिस में सेबी कार्यालय खोला गया था जो अब बंद है। रांची में पुनः सेबी कार्यालय खोलने के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया के प्रस्ताव पर सेबी और वित्त मंत्रालय को पत्राचार करने का भी निर्णय लिया गया।

    बैठक में कैपिटल मार्केट में कमीशन का स्ट्रक्चर यूनिफॉर्म नहीं होने के कारण होनेवाली परेशानियों पर भी चर्चा की गई और इसे व्यवहारिक बनाने की आवश्यकता महसूस की गई। चर्चाओं के क्रम में उप समिति द्वारा बीएसई, एनएसई और एनएसडीएल के चेयरमेन को चैंबर भवन में आमंत्रित कर, सम्मानित करने की भी सहमति बनाई गई। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्तमान में बीएसई के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल रामगढ़ के निवासी हैं तथा वे हमारे बीच के हैं।

    बैठक में यह भी कहा गया कि व्यापारियों के बीच कैपिटल मार्केट की समझ और जागरूकता होनी जरूरी है। कैंपिटल मार्केट की पूरी जानकारी होने पर व्यापार में ग्रोथ भी संभव है। यह निर्णय लिया गया कि विशेषकर चैंबर सदस्यों के लिए उप समिति द्वारा एक नियमित अंतराल पर कैपिटल मार्केट से जुडे विषय पर टॉक-शो का आयोजन किया जायेगा।

    बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, प्रवीण लोहिया, कैपिटल मार्केट फाईनेंस उप समिति के चेयरमेन विकास सहाय, सदस्य कुमार प्रशांत गुप्ता और आरएन द्विवेदी उपस्थित थे।

    -

    शैलेष अग्रवाल                                                                                                    विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                     प्रवक्ता

    Uploaded Image

    चैंबर भवन में प्याउ की व्यवस्था

    ---------------------

    भीषण गर्मी को देखते हुए झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा चैंबर भवन के प्रवेश द्वार पर प्याउ की व्यवस्था की गई है। प्याऊ की शुरुआत के मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, सदस्य विकास सहाय, कुमार प्रशांत गुप्ता और आरएन द्विवेदी मौजूद थे। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि रांची में दिनों दिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए चैंबर भवन के प्रवेश द्वार पर प्याउ की व्यवस्था की गई है ताकि आने-जानेवाले राहगीरों को ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके और उन्हें थोडी राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने प्रचंड गर्मी को देखते हुए मानवता के आधार पर अन्य सभी व्यापारिक संस्थाओं एवं संस्थानों से भी अपने प्रतिष्ठान के बाहर अस्थाई प्याउ लगाने की अपील की।

    Uploaded Image

    -

    शैलेष अग्रवाल                                                                                                      विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                      प्रवक्ता

     

     

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI