प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :07/05/2024)
केंद्रीय वित्तमंत्री की उपस्थिति में चैंबर द्वारा ‘बेहतर झारखण्ड‘ के विषय पर इंटरैक्टिव मीटिंग का आयोजन
-------------------------------------------------------------
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चैंबर भवन में समीक्षात्मक बैठक
-------------------------------------------------
पूर्वी भारत में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित किये जा रहे इंटरैक्टिव मीटिंग में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगी। इंटरैक्टिव मीटिंग का आयोजन 9 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होटल रैडिशन ब्लू में होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज चैंबर भवन में अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति और पूर्व अध्यक्षों की संयुक्त रूप से समीक्षात्मक बैठक हुई। माननीय मंत्री महोदया के एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल पर उचित व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सदस्यों को कार्य की जिम्मेवारियां सौंपी गईं। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि माननीय वित्त मंत्री और स्टेकहोल्डर्स के बीच संवाद होने से प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलने की संभावना बनेगी और उद्यमियों का प्रोत्साहन होगा। बैठक का आयोजन मौजूदा आचार संहिता के अनुसार ही संपन्न होगी। इंटरैक्टिव मीटिंग में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, साहित्य पवन, संजय अखौरी, पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया, अरूण बुधिया, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी उपस्थित थे।
डायरेक्ट टैक्स उप समिति की बैठक
-----------------------
आज दिनांक 07 मई 2024 को डायरेक्ट टैक्स उप समिति की बैठक उप समिति चेयरमैन दीपक गरोडिया एवं जेपी शर्मा की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में हुई | ट्रस्ट सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन और एक्जेम्प्शन और हियरिंग के लिए एवं सर्च एंड सर्वे केस के लिए भी पटना स्थित कार्यालय जाना पड़ता है जिससे सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | इसके लिए सुझाया गया कि झारखण्ड में प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स का पद होना चाहिए ताकि सभी को सुविधा हो सके और हर काम के लिए पटना का रुख नहीं देखना पड़े | भविष्य निधि एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के भुगतान में अगर एक दिन भी विलम्ब हो तो उसे आयकर विभाग द्वारा अस्वीकार करार कर दिया जाता है इस प्रावधान में सुधार की ज़रूरत है | आयकर (अपील ) विभाग में काफी समय से कई सारी फाइल लंबित चल रही है इसका निपटारा जल्द से जल्द होना चाहिए |
आज की बैठक में चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उप समिति चेयरमैन सीए दीपक गरोडिया, सीए जेपी शर्मा, सदस्य सीए अनिश रानासरिया, सीए आदित्य शाह, सीए विनय गोयनका सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI