प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :17/05/2024)
बैंकिंग उप समिति की बैठक
=============
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैंकिंग उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। विभिन्न जिलों में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं के दोपहर में कार्य बंद हो जाने से ग्राहकों के समक्ष होनेवाली कठिनाईयों पर चर्चा की गई। कहा गया कि चुनावी कार्यों में कर्मचारियों की संलग्नता के कारण विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में स्थित शाखाओं में दोपहर में ही कार्य बंद कर दिया जाता है जिससे व्यवसायियों को विशेष रूप से परेशानी होती है। यदि बैंक कर्मी चुनावी कार्यों में संलग्न हैं तब उचित होगा कि कुछ कर्मचारियों की उपलब्धता बैंक शाखा में जरूर रखी जाय ताकि व्यापारियों का लेन-देन कार्य प्रभावित न हो।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि नेतरहाट में चैंबर की संपन्न हुई बैठक में भी गुमला और गढ़वा जिले के व्यवसायियों द्वारा यह शिकायतें हमारे संज्ञान में लाई गई थीं। गढ़वा जिले के नगरउंटारी शाखा में पर्याप्त मैनपावर की कमी, लिंक फेल की समस्या, पासबुक प्रिंटिंग जैसी समस्या तथा इस शाखा में राष्ट्रीय पेंशन योजना खाता नहीं खोले जाने से भी लोग परेशान हैं। आये दिन इस शाखा में गलत भुगतान जैसी घटनाएं हो रही हैं तथा शिकायत करने पर शिकायतों का निपटारा भी जल्द संभव नहीं हो पा रहा है, जिसकी समीक्षा आवश्यक है। चर्चाओं के क्रम में चैंबर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के डिप्टी जेनरल मैनेजर को पत्राचार कर मामले में कार्रवाई का आग्रह किया गया।
बैठक में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, बैंकिंग उप समिति के चेयरमेन महेंद्र जैन और विनय छापडिया उपस्थित थे।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI