Press Release

Voter Awareness Campaign by the Chamber.

  • 23May-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :23/05/2024)

    शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदान की अपील

    ==========================

    शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर आज फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और मतदाताओं से मिलकर 25 मई को रांची संसदीय क्षेत्र के चुनाव में अपना वोट देने की अपील की। अधिक से अधिक मतदाताओं से मिलकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके, इस हेतु चैंबर पदाधिकारियों ने दो भाग में बंटकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। चैंबर महासचिव परेश गट्टानी के नेतृत्व में सदस्यों ने अपर बाजार के महावीर चौक, गांधी चौक, श्रद्धानंद रोड, मैकी रोड, जेजे रोड, जैन मंदिर रोड समेत अन्य इलाकों के व्यापारियों एवं आम मतदाताओं से मुलाकात की तो वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक राम बांगड के नेतृत्व में सदस्यों ने चैंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों से मिलकर, उन्हें भी मतदाताओं को प्रेरित करने का आग्रह किया।

    चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने अवगत कराया कि शत प्रतिशत मतदान हमारी प्रतिबद्धता है। इसी प्रतिबद्धता के अनुरूप हमने शहर के कई प्रमुख इलाकों में जागरूकता पोस्टर भी लगाया है। हमारे कई सदस्यों द्वारा अपने प्रतिष्ठान में वोट की स्याई का निशान दिखाने पर ग्राहकों को विशेष छूट देने की भी पेशकश की गई है। मतदाता अपने बूथ पर जाकर अपना वोट डालने का अवसर ना चूकें। कार्यक्रम संयोजक राम बांगड ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए चैंबर द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान कारगर साबित होगा।

    चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व को अपना मत देकर उत्सव के रूप में मनाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम संयोजक एवं चैंबर के सह सचिव अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि वोट देना मतदाताओं का संवैधानिक अधिकार है, इसलिए हर मतदाता वोट जरूर करें। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए रणनीति बनाकर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं ताकि हर मतदाता को यह याद रहे कि मतदान के दिन उन्हें वोट करना ही है। चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने अवगत कराया कि चैंबर के आग्रह पर जादूगर जे.कुमार के द्वारा 25 मई को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच चलनेवाले शो को निःशुल्क दिखाने की पेशकश की गई है। वोट की स्याई का निशान दिखानेवाले मतदाताओं को यह शो मुफ्त में दिखाया जायेगा। उसी दिन शाम को 4 बजे से 6 बजे के शो के टिकट पर 50 फीसदी छूट दी जायेगी।

    चैंबर द्वारा आज चलाये गये जागरूकता अभियान में उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, कार्यक्रम संयोजक राम बांगड, कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, साहित्य पवन, सुनिल सरावगी, उप समिति चेयरमेन मनोज मिश्रा, संतोष अग्रवाल, विकास झाझरिया, प्रमोद सारस्वत, संदीप नागपाल, राजीव चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे।

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                     विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                    प्रवक्ता

    Uploaded Image

Copyright © 2021-2024 FJCCI