Press Release

Meeting of i) The Executive Committee of FJCCI and ii) Heavy Machinery & Tools Sub Committee held at Chamber Bhawan.

  • 28May-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :28/05/2024)

    कार्यकारिणी समिति की बैठक

    =============

    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में चैंबर भवन में संपन्न हुई। चैंबर के संविधान में संशोधन हेतु संविधान संशोधन कमिटी की ओर से प्राप्त प्रस्तावों पर सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। यह सहमति बनाई गई कि पुनः कार्यसमिति की एक अन्य बैठक का आयोजन करके, ईओजीएम के आयोजन का निर्णय लिया जायेगा। रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इस उद्देश्य से फेडरेशन चैंबर द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान के प्रयास की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इस प्रयास में सहयोग के लिए सभी व्यापारी बंधुओं और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

    बैठक के दौरान पेट्रोन मेंबर के प्राप्त सदस्यता आवेदन पर भी कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अनिश राजगढ़िया को चैंबर के पेट्रोन सदस्य बनाये जाने पर बधाई दी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने प्रमंडलों में चैंबर का चुनाव कराने पर बल दिया। चैंबर भवन में वर्तमान लिफ्ट को रेनोवेट करने के साथ ही प्रथम तल्ल और आधार तल के पैसेज को सौंदर्यीकरण कराने का भी निर्णय लिया गया। काली मंदिर चौक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के स्थल का भी सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया। चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने इस हेतु एक कमिटी का गठन कर, सदस्यों को एक निश्चित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेवारी दी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वोट की स्याई निशान के साथ सेल्फी अपलोड करने पर चैंबर द्वारा ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा दी गई थी जिसे सदस्यों द्वारा भरपूर सराहा गया है। चैंबर की आईटी उप समिति के प्रयासों से कुल 1872 लोगों द्वारा चैंबर के पोर्टल से ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड किये गये हैं। इस प्रयास के लिए कार्यसमिति द्वारा आईटी कमिटी के चेयरमेन मनोज मिश्रा और अल्तमस आलम के कार्याें की प्रशंसा की गई।

    बैठक में उपस्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारियों ने सदस्यों को अपने बैंक सर्विसेज की जानकारी दी। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, नीतिन प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अभिषेक रामाधीन, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राम बांगड, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, संजय अखौरी, सुनिल सरावगी, विकास विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, उप समिति चेयरमेन तुलसी पटेल, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, मनोज मिश्रा, अल्तमस आलम, एसके अग्रवाल, अविराज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, रमेश साहू, शषांक भारद्वाज, माला कुजूर, महेंद्र जैन, सदस्य पंकज चिरानिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

    Uploaded Image

     

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :28/05/2024)

    हेवी माइनिंग मशीनरी उप समिति की बैठक

    =================

    झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के हेवी माइनिंग मशीनरी उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई। परिवहन विभाग द्वारा हेवी माइनिंग मशीनों पर वर्ष 2019 में वन टाइम रोड टैक्स लगाये जाने के मुद्दे पर विमर्श किया गया। कहा गया कि टैक्स के उपर पेनाल्टी तथा पेनाल्टी के उपर इंट्रेस्ट पेनाल्टी जमा करने की बाध्यता के कारण माइनिंग मशीनों के मालिक टैक्स जमा करने में असमर्थ हैं। उचित होगा कि पेनाल्टी और इंट्रेस्ट पेनाल्टी के प्रावधान को समाप्त करने की पहल की जाय ताकि माइनिंग मशीन के मालिक अपना टैक्स जमा कर सकें और अनावश्यक तनाव से मुक्त हो सकें।

    उप समिति चेयरमेन अभिषेक नेमानी ने कहा कि विभाग के पूर्व के लागू निर्णयों के कारण माइनिंग मशीनों का रोड टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है जिस कारण विभाग को भी राजस्व की हानि हो रही है। प्रावधान में संशोधन नहीं होने के कारण पिछले पांच वर्षों से मशीन मालिक परेशान हैं तथा कई लोगों की गाडियां स्क्रैप होने की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। पेनाल्टी और इंट्रेस्ट पेनाल्टी के प्रावधान को हटाने से काफी संख्या में मशीन मालिक टैक्स जमा करने आगे आयेंगे, ऐसे में आवष्यक है कि परिवहन विभाग द्वारा इसपर उचित विचार किया जाय।

    बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, उप समिति चेयरमेन अभिषेक नेमानी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, सदस्य ग्यानी कुमार, कार्तिक प्रभात, अभिषेक मोदी, आनंद प्रकाश उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                      प्रवक्ता

Copyright © 2021-2024 FJCCI