Press Release

Meeting i) of Skill Development Sub-Committee of FJCCI held at Chmber Bhawan nd ii) with Mrs. R.Ronita, CEO, ABVIL.

  • 06Jun-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :06/06/2024)

    स्किल डेवलपमेंट उप समिति की बैठक

    ================

    फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के स्किल डेवलपमेंट उप समिति की बैठक उप समिति चेयरमैन संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई| बैठक में आईटी उप समिति के सहयोग से एक विशेष प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसका उद्देश्य चैम्बर के सदस्यों को आधुनिक जीएसटी, इन्वेंट्री, एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर जैसे मार्ग ईआरपी, टैली ईआरपी के उपयोग में  निपुण करना होगा | कार्यशाला में शामिल होकर व्यापारी अपने स्किल को और किस तरह से सशक्त बना सकते हैं इस बात पर चर्चा की गई | कौशल विभाग के अंतर्गत झारखण्ड के वो लोग जिनका योगदान सम्पूर्ण भारतवर्ष में रहा हो, जिन्होंने कौशल विकास के क्षेत्र में झारखण्ड का नाम रौशन किया हो उनको झारखण्ड चैम्बर से जोड़ने एवं उनको सम्मानित करने की बात पर भी सहमति बनाई गई।

    बैठक में चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उप समिति चेयरमैन संतोष अग्रवाल, मनोज कुमार मिश्रा, अल्तमश आलम, देवनंदन उरांव, यतीन्द्र कृष्णा मिश्रा, ए.के. द्विवेदी, आनंद कोठारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    ---------------

    चैंबर ने ABVIL की सीईओ आर.रोनिता से मुलाकात की

    ================

    स्टार्टअप्स कंपनियों के प्रोत्साहन हेतु अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमण्डल ने आज अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब की सीईओ आर. रोनिता से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर राज्य में नये स्टार्टअप्स की संख्या में वृद्धि हेतु लैब की सीईओ ने झारखण्ड स्टार्टअप पॉलिसी में आवश्यक संशोधनों के लिए भी आश्वत किया। यह कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप यदि चैंबर को लगता है कि इस पॉलिसी को और अधिक स्टार्टअप के अनुकूल बनाया जा सकता है, तब हमें अपने सुझाव अवश्य दें। चैंबर के सुझावों पर विचार किया जायेगा।

    मुलाकात के क्रम में स्टार्टअप्स के इवैल्यूएशन और मेंटरिंग में भी चैंबर ने अपना योगदान देने की बात कही जिसपर लैब की सीईओ ने कहा कि स्टार्टअप कंपनियों के ईवैल्यूएशन की बननेवाली कमिटी में चैंबर को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। उन्होंने पूर्व में चयनित स्टार्टअप कंपनियों की लिस्ट वर्तमान स्थिति के साथ मांगी एवं कहा कि उनका रिवैल्यूएशन किया जायेगा जिसे स्टार्ट उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने उपलब्ध कराने की बात कही।

    चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के सहयोग से राज्य के सभी प्रमंडलों में जागरूकता कॉन्कलेव जैसे आयोजनों के माध्यम से राज्य में नये स्टार्टअप्स की संख्या में वृद्धि हेतु चैंबर द्वारा प्रयास करने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया और स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल शामिल थे।

    Uploaded Image

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                        प्रवक्ता

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI