Press Release

Meeting with Ms.Smita Bhagat, Country Head of HDFC Bank, held at Chamber Bhawan.

  • 19Jun-2024

    प्रेस विज्ञप्ति : 19 जून,2024

    एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड सुश्री स्मिता भगत जी का सम्मान समारोह

    =====================================

    आज दिनांक 19 जून को फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड सुश्री स्मिता भगत जी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | मंच का संचालन उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने किया |  इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि सरकार और संस्थागत व्यवसाय, ई-कॉमर्स और स्टार्टअप के देश प्रमुख के रूप में, सुश्री स्मिता भगत जी एचडीएफसी बैंक के विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं को सरकारी निकायों और शैक्षिक से लेकर स्वास्थ्य सेवा, धार्मिक तक के बड़े संगठनों तक ले जाने के दायित्व लिए हैं | इसमें पंचायतों, नगर पालिकाओं, राज्य और केंद्र सरकार और स्वायत्त निकायों में डिजिटल भुगतान जैसे समाधान लागू करने के लिए जहां भी आवश्यक हो, अनुकूलित सेवाएँ बनाना शामिल है | मजबूत नेटवर्क बनाने की स्मिता जी की रूचि उन्हें व्यवसाय के विकास में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनाती है, 6 जुलाई को होने वाले स्टार्टअप कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उन्होंने एचडीएफसी बैंक को आमंत्रण दिया | एचडीएफसी बैंक कंट्री हेड सुश्री स्मिता भगत ने कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा पल है एवं इसके लिए उन्होंने चैम्बर के साथ साथ झारखण्ड की जनता का भी आभार जताया | सुश्री स्मिता भगत जी ने यह भी कहा कि वह झारखण्ड की जनता के लिए काम करने को काफी उत्सुक हैं, उन्होंने यह जानकारी भी दी की अबतक एचडीएफसी बैंक की पूरे झारखण्ड में 93 ब्रांच है जल्द ही यह आंकड़ा सौ के पार चला जायेगा |  उन्होंने जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी ब्रांच खोलने की बात भी कही | एग्रीकल्चर में जितनी भी भारत सरकार की स्कीम उसे गति प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया | धन्यवाद ज्ञापन देते हुए महासचिव परेश गट्टानी ने सुश्री स्मिता भगत जी एवं उनके साथ आये मुख्य अतिथियों का पूरे चैम्बर की ओर से आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्मिता जी ने कई अर्ध शहरी और ग्रामीण स्थानों पर बैंक की उपस्थिति को और बढाने के लिए एक और ऐतिहासिक पहल की भी शुरुआत की है | 

    आज की इस बैठक में चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड श्रीमती स्मिता भगत, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड संदीप एस कुमार, एचडीएफसी बैंक जोनल हेड, झारखण्ड कुमार अभिषेक, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, अरुण बुधिया, पूर्व उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, आनंद कोठारी, मनोज कुमार मिश्रा, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, माला कुजूर, अंकिता वर्मा, अमित अग्रवाल, विकाश रंजन सहाय, रमेश कुमार साहू, अनिश सिंह, जसविंदर सिंह, संतोष अग्रवाल, विकास सिन्हा, शशांक भरद्वाज, महेंदर जैन, विनय छापरिया, धीरज ग्रोवर डॉ. एस.सी जैनसहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |  

    Uploaded Image

     

     

    Uploaded Image

     

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                     प्रवक्ता 

     

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI