प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :21/06/2024)
माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात
=================
स्टॉर्टअप कॉन्कलेव में शामिल होने का दिया गया आमंत्रण
=============
अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से मुलाकात कर, उन्हें 6 जुलाई को आयोजित स्टॉर्टअप कॉन्कलेव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। माननीय मुख्यमंत्री ने चैंबर के इस प्रयास की सराहना की।
विदित हो कि चैंबर द्वारा 6 जुलाई को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस कॉन्कलेव में राज्य के सभी स्टार्टअप्स कंपनियां, विभिन्न कॉलेजों के स्टार्टअप्स सेल के विद्यार्थी, निवेशक, बैंक के अधिकारी, उद्यमी और विशेष रूप से स्टार्टअप्स के क्षेत्र में सफल रूप से कार्यरत स्टार्टअप्स कंपनियों के उद्यमी शामिल होंगे। प्रतिनिधिमण्डल ने आज रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा, डोरंडा कॉलेज और मारवाडी कॉलेज के प्राचार्य से भी मुलाकात कर, कॉलेज में अध्ययनरत स्टॉर्टअप सेल के विद्यार्थियों को भी इस कॉन्कलेव में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि इस कॉन्कलेव के आयोजन का उद्देश्य राज्य के इनोवेटर्स, उद्यमियों, निवेशकों, बैंकरों और सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर लाकर उनके विचारों और योजनाओं को साकार करने में सहयोग प्रदान करना है। कॉन्कलेव में स्टार्टअप के क्षेत्र में यूनिकॉर्न उद्यमी को भी मेंटर के रूप में आमंत्रित किया जायेगा। मुझे विश्वास है कि इस कॉन्कलेव के आयोजन से झारखण्ड में इनोवेटिव आयडिया वाले स्टार्टअप्स उद्यमियों का मनोबल बढ़ेगा तथा यह भारी संख्या में रोजगार सृजन में सहायक होगा।
चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने इस कॉन्कलेव को उपयुक्त बताते हुए कहा कि सेलेक्टेड स्टार्टअप कंपनियों को कॉन्कलेव के माध्यम से ही सफल उद्यमियों से मिलाकर उनका निवेश भी कन्फर्म कराया जायेगा। संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को भी कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया जा रहा है ताकि स्टार्टअप्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने के ईच्छुक युवा उद्यमियो को विभागीय मदद मिल सके।
प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल, ट्राइबल वूमन एन्टरप्रिन्योर उप समिति की चेयरपर्सन माला कुजूर और सदस्य मनीष पियूष शामिल थे।
3
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI