Press Release

Meeting of Start-ups Sub-Committee of FJCCI held at Chamber Bhawan.

  • 22Jun-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :22/06/2024)

    स्टॉर्टअप कॉन्कलेव की तैयारियों को लेकर बैठक

    ====================

    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के द्वारा 6 जुलाई को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किये जानेवाले स्टार्टअप कॉन्कलेव की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में आज स्टार्टअप उप समिति की बैठक चैंबर भवन में हुई। सर्वसम्मति से कॉन्कलेव के लिए पैनल स्पीकर की सूचि तय की गई। उक्त जानकारी स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने देते हुए बताया कि कॉन्कलेव में कई प्रमुख स्टार्टअप कंपनियों के फाउंडर पैनल स्पीकर के तौर पर शामिल होंगे जिनमें मुख्यतः झारखण्ड एजेंल के फाउंडर प्रभाष निर्भय, ऑसम डेयरी के फाउंडर अभिवन साह, कैसरीच (मुंबई) के फाउंडर स्वागता बासु, शनि गर्ग, क्रिब कंपनी (बंगलुरू) के फाउंडर कुणाल प्रसाद, क्रॉप इन (बंगलुरू) के फाउंडर शामिल हैं, जो झारखण्ड के युवाओं को मोटिवेट करेंगे और स्टार्टअप कंपनी को बढ़ाने का गुण बतायेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कॉन्कलेव में शामिल होनेवाले ईच्छुक युवाओं को 300 रू0 रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रखा गया है जिसमें उन्हें रजिस्ट्रेशन कीट मुहैया कराया जायेगा।

    ईधर, बैठक से पूर्व चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में चैंबर प्रतिनिधिमण्डल ने रामगढ चैंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आमसभा में शामिल होकर, क्षेत्र के युवा उद्यमियों को स्टार्टअप कॉन्कलेव में आने के लिए निमंत्रित किया। इस दौरान रामगढ़, हजारीबाग, भुरकुंडा, पतरातू के स्टार्टअप उद्यमियों से भी संवाद किया गया। स्टार्टअप कॉन्कलेव को राज्य के युवाओं के लिए अनुकूल बताते हुए चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के प्रतिभाशाली इनोवेटर्स उद्यमी, सफल उद्यमी, निवेशक, बैंकर्स और सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर लाकर विचारों का आदान-प्रदान होने से युवाओं के सपनों को आकार मिलने में आसानी होगी।

    चैंबर भवन में संपन्न हुए बैठक में अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल, सदस्य आदित्य कुमार, ऋतु राज, नंदिनी, प्रखर मिनोचा, अनिकेत कुमार, श्रेया सिंह राजपूत, जयगाबा, सौरव कुमार उपस्थित थे।

    Uploaded Image

     

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                      विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                     प्रवक्ता

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI