Press Release

i) Meeting of the Sub-Committee of Labour, Employment and Training department, GOJ on minimum wages and ii) Meeting with CEO, Reliance JIO Infocomm Ltd. held at Chamber Bhawan.

  • 24Jun-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक:24/06/2024)

    न्यूनतम मजदूरी दर में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी मंजूर नहीं-चैंबर

    ====================

    न्यूनतम मजदूरी की दरों में की गई बढ़ोत्तरी को संशोधित करने के फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के आग्रह पर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा श्रमायुक्त, झारखण्ड की अध्यक्षता में गठित उप समिति की बैठक आज श्रम भवन में हुई। अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में चैंबर प्रतिनिधिमण्डल ने बैठक में शामिल होकर, अपना पक्ष रखते हुए कहा कि निर्धारित दर से राज्य में पलायन बढ़ेगा और रोजगार का अनुपात घटेगा। न्यूनतम मजदूरी दर, बॉस्केट ऑफ कमोडिटीज़ के प्राइज इवैल्यूएशन से निर्धारित होता है। न्यूनतम मजदूरी दर के निर्धारण से पूर्व झारखण्ड़ के परिप्रेक्ष्य में बास्केट ऑफ कमोडिटीज और कॉस्ट ऑफ लिविंग दर को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। हमारा राज्य 29वें पायदान पर है पर हमारे राज्य में न्यूनतम दर का निर्धारण सबसे उंचा तय किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों में प्रभावी न्यूनतम मजदूरी दर की तालिका दिखाते हुए यह स्पष्ट किया गया कि अन्य राज्यों की तुलना में हमारे राज्य में न्यूनतम मजदूरी की दर काफी अधिक है तथा इसमें संशोधन की आवश्यकता है। प्रतिनिधिमण्डल ने जोर देते हुए आग्रह किया कि झारखण्ड में किसी भी स्थिति में न्यूनतम मजदूरी की दर में 5 फीसदी से अधिक बढ़ोत्तरी नहीं की जाय।

    चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि प्रस्तावित बढ़ोत्तरी को प्रभावी करने से उद्योग जगत के समक्ष नई चुनौतियां खडी हो जायेंगी तथा कई छोटे-मोटे उद्योग बंद के कगार पर आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि समिति के माध्यम से स्टेकहोल्डर्स के साथ ही श्रमिकों के हित में राज्य में न्यूनतम मजदूरी दर का निर्धारण सुनिश्चित कराया जाय।

    विदित हो कि अप्रैल माह में चैंबर और विभागीय सचिव के साथ संपन्न हुई बैठक के आलोक में न्यूनतम मजदूरी दर के निर्धारण/संशोधन पर विचार के लिए विभाग द्वारा समिति का गठन किया गया है। यह कमिटी चैंबर के साथ बैठकर अन्य राज्यों की दरों की तुलना और दरों का अध्ययन करने के बाद निर्णय लेगी। बैठक में संयुक्त श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त, अन्य विभागीय अधिकारी, चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया और रोहित पोद्दार के अलावा इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    --------

    रिलायंस जियो के अधिकारियों संग वार्ता

    ===============

    चैंबर के टेलिकम्यूनिकेशन उप समिति की पहल पर आज चैंबर भवन में रिलायंस जियो के अधिकारियों संग बैठक हुई। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सर्विस मुहैया हो, इस हेतु उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह ने उपभोक्ताओं की ओर से प्राप्त सुझावों को रखा। कई क्षेत्रों में पोल पर लटके हुए तार को सुव्यवस्थित करने की बात भी कही गई, जिसपर त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया। 6 जुलाई को चैंबर द्वारा आहूत स्टार्टअप कॉन्कलेव में जियो की सहभागिता के लिए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के आग्रह पर अधिकारियों ने विचार के लिए आश्वस्त किया। अधिकारियों ने जियो सर्विसेस की जानकारी देते हुए जियो एयरफाइबर सर्विस से अवगत कराया। यह जानकारी दी कि यह उनलोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिनके क्षेत्र में जियो की फाइबर सर्विस मौजूद नहीं है। यह भी कहा कि झारखण्ड में 19 जियो सेंटर्स कार्यरत हैं जिनके अंडर में 215 जियो प्वाइंट कस्टमर सर्विस मुहैया करा रहे हैं। उपभोक्ता 18008969999 वर्चुअल टॉलफ्री नंबर पर अपनी किसी भी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने चैंबर के साथ जियो की सहभागिता पर बल दिया, जिसपर कहा गया कि अफोर्डेबल प्राइज पर कैसे रूरल क्षेत्रों में जियो की सर्विसेस पहुंचे, इसपर मिलकर कार्य किया जायेगा।

    चैम्बर महासचिव परेश गट्टानी ने हाल के दिनों में कॉल ड्राप की बढ़ती समस्या के साथ ही स्लो इंटरनेट की समस्या से अवगत कराया। यह भी कहा की कई बार दो से तीन बार फोन लगाने पर उपभोक्ता से बात हो पाती है। बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह, जसविंदर सिंह, आनंद जालान, रमेश साहू, किशन अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, विजय महतो, परमजीत सिंह चाना, भानु कुमार,उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    -

     

    परेश गट्टानी                                                                                                       विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                      प्रवक्ता

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI