Press Release

Meeting of i) Land Reform Sub-Committee of FJCCI And ii) Railway Sub-Committee of FJCCI, held at Chamber Bhawan.

  • 25Jun-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :25/06/2024)

    लैंड रिफॉर्म्स उप समिति की बैठक

    =============

    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के लैंड रिफॉर्म्स उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। राज्य में उद्योग-व्यापार के लिए भूमि की आसान उपलब्धता नहीं होने के कारण डेवलपमेंट का कार्य प्रभावित होने की बात पर बैठक में विधिवत् चर्चा की गई। इस बात पर जोर देते हुए कहा गया कि प्रदेश के सभी जिलों में लैंड बैंक बनाकर उद्योग व्यापार के लिए 100-100 एकड के भूखंड केवल उद्योगों के लिए उपलब्ध कराया जाय। इससे छोटे-छोटे व्यवसाय, उद्योग एवं गृह उद्योगों को बढ़ावा मिल सकेगा। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्य में गैर मजरूआ भूमि का म्युटेशन रसीद कटने की पूर्व प्रक्रिया को पुनः बहाल करना अतिआवश्यक है। ऐसी प्रक्रिया पडोसी राज्य बिहार में भी लागू है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि खासमहल भूमि को जिलावार एक उचित शुल्क लेकर लीज रिन्यूअल किये जाने की प्रक्रिया पर भी विचार आवश्यक है। इससे खासमहल भूमि से प्रभावित जिलों का विकास तीव्र गति से संभव होगा।

    लैंड रिफॉर्म उप समिति के चेयरमेन रमेश कुमार साहू ने कहा कि झारखण्ड में सीएनटी एसपीटी एक्ट के रहते हुए भूमि की भारी कमी बनी हुई है। ऐसी परिस्थिति में गैर मजरूआ भूमि को पहले की तरह सुचारू रूप से रसीद काटने की प्रक्रिया को चालू करना चाहिए। चर्चाओं के क्रम में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही चैंबर प्रतिनिधिमंडल द्वारा विभागीय सचिव से मिलकर मांग की जाएगी कि गैर मजरूआ भूमि से संबंधित कितने आवेदन पेंडिंग हैं। यह भी मांग की जायेगी कि सभी तरह के गैर मजरूआ मालिक भूमि का रसीद काटा जाय।

    चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि वर्ष 2012 से पूर्व गैर मजरूआ भूमि पर जिस प्रकार निबंधन और दाखिल खारिज की व्यवस्था थी, वही व्यवस्था पुनः बहाल करनी चाहिए तथा उसपर निबंधन और दाखिल खारिज की रोक हटानी चाहिए ताकि उस भूमि के एवज में आसानी से बैंक लोगों को लोन दे सकें और उस भूमि पर उद्योग लग सकें। सह सचिव अमित शर्मा ने व्यापार उद्योग लगाने में भूमि से संबंधित आनेवाली अडचनों पर चर्चा की।

    बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, उप समिति चेयरमेन रमेश कुमार साहू, कार्तिक प्रभात, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, रोहित पोद्दार, नवजोत अलंग, साहित्य पवन, सदस्य अमन चौरसिया, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, अधिवक्ता सुनिल अग्रवाल, अनिस सिंह, जसविंदर सिंह उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    Uploaded Image

     

    रेलवे उप समिति की बैठक

    ============

    सामान्य और स्लीपर कोच की संख्या में वृद्धि को जरूरी बताया गया

    ==============

    झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के रेलवे उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य तथा रेलवे उप समिति के चेयरमेन नवजोत अलंग ने कहा कि रांची कामांख्यां ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन किया जाना आवश्यक है क्योंकि यह ट्रेन नॉर्थ इस्ट को जोडने के लिए एकमात्र ट्रेन है और यहां से कामाख्या के लिए फ्लाईट की भी सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को होनेवाली कठिनाईयों को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वातानुकूलित कोच के बजाय प्रमुख ट्रेनों में सामान्य और स्लीपर कोच की संख्या बढाई जानी चाहिए ताकि आमजन और मध्यम वर्गीय लोग आरामदायक सफर का आनंद ले सकें। हटिया स्टेशन का डेवलपमेंट वर्क अब तक स्टार्ट नहीं होने पर भी उन्होंने चिंता जताई और जल्द कार्य आरंभ करने को जरूरी बताया।

    चर्चाओं के क्रम में हुए निर्णयों के उपरांत चैंबर द्वारा डीआरम को पत्राचार कर, सभी मांगों पर कार्रवाई का आग्रह किया गया। मुख्यतः रांची, हटिया, मुरी और नामकोम स्टेशन पर यात्रियों के लिए कुर्सियों की संख्या बढाने, तुलीन और कोटशीला स्टेशन पर पंखे तथा वाटर कूलर की पर्याप्त संख्या बढाने, कुलियों के रेट चार्ट बोर्ड का स्टेशन पर अधिष्ठापन करने, परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का प्रचार प्रसार करने, हटिया दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन सामान्य तौर पर करने, गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने, अनंतपुर छोर की तरफ डेवलपमेंट कार्य में तेजी लाने तथा डीआरयूसीसी की बैठकों का नियमित आयोजन करने की मांग की गई।

    चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने रांची से रायपुर और रांची से पुरी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आरंभ करने की बात कही। यह भी कहा कि सभी वर्ग के लोग इस ट्रेन में सफर कर सकें, इसके लिए आवश्यक है कि वंदे भारत ट्रेन के किराये में कमी की जाय। साथ ही उन्होंने संपर्कक्रांति एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक करने को जरूरी बताते हुए कहा कि जयपुर की सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी कठिनाई होती है।

    बैठक में यात्री रेल सुविधा पर सदस्यों ने चर्चा करते हुए रांची बनारस एक्सप्रेस को वाया लोहरदगा टोरी (सप्ताह में तीन दिन) का विस्तार लखनउ तक करने, रांची नई दिल्ली राजधानी का परिचालन सप्ताह में तीन दिन वाया बरकाकाना, रांची वाराणसी वंदे भारत का परिचालन सप्ताह में तीन दिन वाया बरकाकाना, हजारीबाग मार्ग से करने, रांची से रामगढ, हजारीबाग कोडरमा तथा रांची से जमशेदपुर ईएमयू ट्रेन का परिचालन करने तथा डिब्रूगढ देवघर (साप्ताहिक) का विस्तार रांची तक करने की मांग की गई। 

    आज की बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, डीआरयूसीसी सदस्य तथा रेलवे उप समिति के चेयरमेन नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, रोहित पोद्दार, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सदस्य मुकेश पांडे, सुनिल कालरा, महेंद्र जैन, अमित तोसावर, राजीव चौधरी, विजय शंकर, मनोज मिश्रा, अल्तमस आलम, उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    -

    परेश गट्टानी                                                                                               विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                              प्रवक्ता

Copyright © 2021-2024 FJCCI